जब खुद कि शादी के रिसेप्शन की बात हो तो हम सभी अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए कई तरह से कस्टमाइज भी करते हैं वहीं ऑउटफिट और मेकअप के बाद बात आती है हेयर स्टाइल की शादी के रिसेप्शन के लिए ब्राइडल हेयर स्टाइल कई बार चुनना हमारे और आपके लिए मुश्किल काम बन जाता है ऐसे में हम काफी बार कंफ्यूज भी हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखने वाले हैं शादी की रिसेप्शन के लिए किस तरह के हेयर स्टाइल जिन्हे चुनकर आप दिखेंगी बेहद लाजवाब।
बन हेयर स्टाइल

इसे बनाने के लिए बालों की लेयर्स को ट्विस्ट किया गया है साथ ही ऐसे बन हेयर स्टाइल को आप लाल गुलाब से लेकर ताजे गजरे तक के साथ सजा सकती हैं। अगर आपका फॉरहेड छोटा है तो आप पर इस तरीके के हेयर स्टाइल खूबसूरत नजर आएंगे।

हाफ पोनीटेल हेयर स्टाइल

बता दें कि इस तरह का हेयर स्टाइल आजकल काफी चलन में नजर आ रहा है। अगर आपके बाल लंबे है तो इस तरह का हेयर स्टाइल आपके लिए परफेक्ट रहेगा। साथ ही इसे सजाने के लिए आप जरकन के हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें।

मेसी बन हेयर स्टाइल

आजकल मेसी बन हेयर स्टाइल काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस तरीके का हेयर स्टाइल गाउन से लेकर साड़ी या लहंगे तक के साथ बेहद खूबसूरत नजर आता है। इस तरीके के हेयर स्टाइल को सजाने के लिए आप ड्यूल शेड वाले फूलों का इस्तेमाल करें।