India News (इंडिया न्यूज),West Bengal:कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के स्कूलों में विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी रद्द कर दी गई है और ईद की छुट्टियां दो दिन बढ़ा दी गई हैं। इस मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है। भाजपा महासचिव जगन्नाथ चटर्जी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाया जा रहा है। विवाद बढ़ने के बाद कोलकाता नगर निगम ने सफाई दी है कि हिंदी माध्यम केएमसीपी स्कूलों के लिए छुट्टियों की सूची की अधिसूचना सक्षम प्राधिकारी से उचित सहमति लिए बिना जारी की गई थी।

25 फरवरी को जारी सूची रद्द

इसके जवाब में केएमसी ने तुरंत सुधार पत्र जारी कर 25 फरवरी को जारी सूची को रद्द कर दिया। साथ ही टाइपोग्राफिकल त्रुटि और प्रक्रियागत खामियों का हवाला दिया। केएमसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और इस चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है।हालांकि, इस घटनाक्रम ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है, जिसमें भाजपा नेता अमित मालवीय ने छुट्टियों के आवंटन में कथित बदलावों को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर निशाना साधा है।

ममता बनर्जी के इस्लामी शासन का स्वागत है-मालवीय

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मालवीय ने लिखा, ‘पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के इस्लामी शासन का स्वागत है। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने एकतरफा तरीके से ओबीसी उप-कोटा के तहत आरक्षण में कटौती की और मनमाने ढंग से मुसलमानों को शामिल किया, जिससे ओबीसी को उनके अधिकारों से वंचित किया गया। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इसे बरकरार रखा है और अब इस मामले की सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय में हो रही है। भाजपा संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार न्याय सुनिश्चित करेगी।’

मालवीय ने कहा, ‘ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी और आधुनिक सुहरावर्दी फिरहाद हकीम ने हिंदुओं, खासकर प्रमुख ओबीसी के लिए बहुत महत्व रखने वाले अवसर विश्वकर्मा पूजा के लिए कोलकाता नगर निगम के स्कूलों में छुट्टी खत्म करने का आदेश दिया है और इसके बजाय ईद-उल-फितर के लिए छुट्टी आवंटित की है, जिससे छुट्टी एक दिन से बढ़कर दो दिन हो गई है।’

प्रशासन फिरहाद हकीम के हाथों में है-जगन्नाथ चटर्जी

जगन्नाथ चटर्जी ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘इस बार कोलकाता शहर में विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी रद्द कर दी गई है। कोलकाता नगर निगम के स्कूलों में ईद-उल-फितर की छुट्टी दो दिन के लिए बढ़ा दी गई है। पूरे भारत में ईद-उल-फितर पर एक दिन की छुट्टी होती है, लेकिन चूंकि कोलकाता नगर निगम का प्रशासन फिरहाद हकीम के हाथों में है, इसलिए यहां छुट्टी दो दिनों की है।’ हॉक मार्केट स्थित कोलकाता नगर शिक्षा विभाग की यह अधिसूचना हर परंपरावादी को आहत कर सकती है।’

कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई रीट परीक्षा, लेट आने वालों को करनी पड़ी मिन्नत, यहां देखें तस्वीरें

300 बीमारियों का काल! इस लकड़ी के पानी का सिर्फ एक घूंट पीने से फौलाद बनेगा शरीर!

भारत में औरंगजेब के नाम पर कितने शहर? उत्तर से दक्षिण तक गिनते-गिनते रह जाएंगे दंग, जानें कहाँ-कहाँ मौजूद हैं इनके नाम के टाउन!