India News (इंडिया न्यूज),West Bangal: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, यहां एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी भाभी का गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या के बाद आरोपी महिला का कटा हुआ सिर लेकर खुलेआम सड़क पर घूमता रहा, शख्स की हालत देख राहगीरों के भी होश उड़ गए।
घर में हुए कलेश पर उठाया कदम
बताया जा रहा है कि ये मामला 31 मई का है, मृतक की पहचान सती मंडल के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि, आरोपी युवक विमान अपने घर में हुए विवाद के बाद काफी गुस्से में था और उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद वह खून से सना हथियार और सिर लेकर थाने की तरफ जा रहा था, तभी राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे दी।
थाने पहुंचा शख्स
पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस आरोपी की मानसिक स्थिति की भी जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के पीछे असली वजह क्या थी। वहीँ पुलिस भी पूरी तरह मामले की जांच करने में जुट गई है।