CV Anand Bose: दिल्ली के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी राज्यपाल और सीएम के बीच घमासान देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली में कभी राज्यपाल और सीएम के बीच सहमति देखी नहीं गई या फिर कहें तो एक अच्छा रिश्ता नजर नहीं आया। अब पश्चिम बंगाल में भी ये देखने को मिल रहा है। गवर्नर सीएम ममता के खिलाफ मुकदमा दायर करने जा रहे हैं लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है? आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
ममता के खिलाफ गवर्नर करेंगे मुकदमा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि महिलाएं राजभवन जाने से ‘डरती’ हैं। इस टिप्पणी से राज्यपाल सीवी आनंद बोस भड़क गए। सूत्रों के अनुसार राज्यपाल इस टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रहे हैं। राजभवन सूत्रों के अनुसार राज्यपाल फिलहाल दिल्ली में हैं। उनके कोलकाता लौटने के बाद मुकदमा दायर किया जा सकता है। राज्यपाल ने इस मामले में दिल्ली में कानूनी सलाह भी ली होगी।