West Bengal Violence Update

इंडिया न्यूज, कोलकाता:

West Bengal Violence Update पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले जिले के रामपुरहाट के एक कस्बे में हुई हिंसा और आगजनी मामले की जांच सीबीआई करेगी। कलकत्ता हाई कोर्ट ने यह आदेश दिया है। अदालत ने सात अप्रैल तक रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि इसी सप्ताह सोमवार रात को वहां हिंसा हुई थी और इसमें आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं। अभी मामले की जांच एसआईटी कर रही है।

तृणमूल कांग्रेस नेता की हत्या के बाद लोगों को घरों में बंद करके लगा दी थी आग

तृणमूल कांग्रेस नेता व पार्टी के कब्जे वाली बरशल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख भादु शेखकी हत्या के बाद हिंसा फैल गई थी। भादु शेख पर बम से हमला किया गया था। हत्या के बाद संदिग्ध उपद्रिवयों ने लोगों के घरों में आग लगा दी थी। शुरुआती रिपोर्ट में जलकर मरने वाले लोगों की संख्या दस बताई गई थी। बाद आधिकारिक जानकारी के अनुसार हिंसा में आठ लोगों के जलकर मारे जाने की पुष्टि हुई।

सुप्रीम कोर्ट में भी दायर की गई है याचिका

गौरतलब है है कि हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने भी सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर बीरभूम हिंसा सकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। गई है। उन्होंने याचिका में आरोप लगाया गया है कि लोकल अफसर राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी के प्रभाव के कारण हिंसा के असली मुजरिमों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

Also Read : Bangladeshi Fishermen Arrested Off West Bengal Coast पश्चिम बंगाल तट से 88 बांग्लादेशी मछुआरे गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter Facebook