India News (इंडिया न्यूज़), S.Y.Quraishi: लोकसभा चुनाव को लेकर माहऔल गर्म हो चुका है। सभी पार्टियां अपने-अपने दावे कर रही हैं। इसी बीच भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एस.वाई.कुरैशी ने ऐसा कुछ ट्वीट किया है कि जो भी इसे पढ़कर हर कोई हस रहा है। दरअसल, डॉ. एस. वाई. क़ुरैशी ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट में आम के रेट का उदाहरण देते हुए परोक्ष रूप से बीजेपी की चुटकी ली है।
डॉ. एस. वाई. क़ुरैशी ने क्या पोस्ट किया?
बीजेपी के ‘अबकी बार 400 पार’ नारे पर निशाना साधते हुए क़ुरैशी ने लिखा, “अब वे 400+ की बात कर रहे हैं। मई के अंत तक प्रतीक्षा करें, और यह घटकर 250 हो जाएगा। जून के पहले सप्ताह तक, यह 175-200 की रेंज में होना चाहिए…मैं आधा दर्जन अल्फांसो आमों की कीमत के बारे में बात कर रहा हूं। हर संदेश का राजनीति के बारे में होना जरूरी नहीं है।”
यूजर्स ने क्या कहा?
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं। कुछ लोग इसे बीजेपी के 400 पार वाले नारे से जोड़कर देख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा सर कांग्रेस में शामिल हो गये हैं क्या? वहीं दूसरे यूजर ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, बहुत घटिया और घृणित है।
Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया यह आदेश