India News (इंडिया न्यूज),Panchkula family mass suicide case:हरियाणा के पंचकूला में एक परिवार के सात सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या ने सबको झकझोर कर रख दिया है। कार में बैठे माता-पिता, पति-पत्नी और तीन बेटों ने जहर खा लिया। जब उन्होंने ऐसा किया तो परिवार के दो प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा। जब वे वहां पहुंचे तो कार के अंदर बैठे छह लोग बेहोश थे और उन्हें उल्टियां हो रही थीं। कार के बाहर प्रवीण मित्तल नाम का व्यक्ति बैठा था। जब प्रत्यक्षदर्शियों ने प्रवीण से उसकी तबीयत खराब होने के बारे में पूछा तो उसने जो बताया उससे वे सभी हिल गए।
प्रवीण ने खुद एक स्थानीय व्यक्ति को बताया था कि उसके परिवार पर काफी कर्ज था। इसी वजह से उसके पूरे परिवार ने जहर खा लिया है और वे भी जल्द ही मरने वाले हैं। प्रवीण ने यह बात वहां मौजूद एक व्यक्ति को बताई। उसने बताया कि जब उसने कार के अंदर देखा तो कार में 6 लोग बेहोश पड़े थे। प्रवीण मित्तल ने कार को पुनीत नाम के व्यक्ति के घर के सामने पार्क किया था और वहीं बेहोशी की हालत में बैठा था।
‘परिवार खत्म हो गया’
पुनीत ने बताया कि उसके घर के पास एक कार खड़ी थी और उसे शक हुआ तो उसने कार के अंदर देखा। कार में सवार 6 लोग पूरी तरह से बेहोश थे और उन्होंने कार में ही उल्टियां कर रखी थीं। कार से काफी बदबू आ रही थी। इसके बाद उन्हें कार के पास प्रवीण मित्तल मिला जो उस समय जिंदा था। उसने बताया कि उसका पूरा परिवार जहर खाकर मर चुका है और वह भी जल्द ही मरने वाला है। जब पुनीत ने उससे पूछा कि वह यहां क्यों आया है तो उसने कहा कि वह बागेश्वर धाम की कथा सुनने आया था।
बागेश्वर धाम की कथा सुनने आया था परिवार
एक अन्य स्थानीय धर्म सैनी ने बताया कि प्रवीण मित्तल अपने घर के बाहर बहुत ही बुरी हालत में बैठा था। जब उससे पूछा तो उसने बताया कि वह बागेश्वर धाम की कथा सुनने आया था और बाद में अपने परिवार के साथ यहां आया था। लेकिन उससे पहले उसने अपने परिवार के 6 लोगों को जहर दे दिया था और खुद भी जहर खा लिया था। कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई जबकि प्रवीण मित्तल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। धर्म सैनी ने बताया कि प्रवीण मित्तल ने मरने से पहले उससे कहा था कि उस पर काफी कर्ज है और इसी कर्ज की परेशानी के कारण वह अपनी जान दे रहा है।
टूर एंड ट्रैवल का कारोबार
यह परिवार उत्तराखंड के देहरादून से था, जो हरियाणा के पंचकूला में आयोजित बागेश्वर बाबा के हनुमान कथा कार्यक्रम में शामिल होने आया था। यहां से लौटते समय परिवार ने आत्महत्या कर ली। परिवार के प्रवीण मित्तल ने हाल ही में टूर एंड ट्रैवल का कारोबार शुरू किया था, जिसमें उन्होंने काफी पैसा लगाया था। लेकिन उन्हें इस कारोबार में घाटा हो गया था, जिसके बाद वे कर्ज में डूब गए थे और एक-एक पैसे के लिए तरस रहे थे। उनके पास गुजारा करने के लिए भी पैसे नहीं बचे थे।