India News (इंडिया न्यूज), What Is 3 Layer Security In Sambhal: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के राज्य में इन दिनों जबरदस्त तबाही मची हुई है। संभल में जामा मस्जिद विवाद को लेकर ऐसा तूफान आया कि 5 जनाजे उठ गए। वहीं, अब तूफान के बाद की डरावनी शांति तो है लेकिन फिर पुलिस को एक बात का डर लगातार सता रहा है। आज जुम्मे की नमाज है और इससे पहले ही संभल में 4 खूंखार ग्रुप तैनात कर दिए गए हैं। इसके साथ ही यहां लगी 3 लेयर सिक्योरिटी की जो डिटेल सामने आई है, उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

Sambhal में तैनात हैं ये फोर्सेस

संभल जामा मस्जिद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इससे पहले सुबह से ही इस जिले में हालात संभाले रखने के लिए भारी फोर्स तैनात की गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां पर जुम्मे की नमाज को देखते हुए यूपी पुलिस तो मौजूद थी है लेकिन इसके साथ ही PAC, RRF और RAF जवानों को भी तैनात रखा गया। इसके अलावा संभल जिला मुख्यालय पर कड़ी निगरानी के लिए एक खास प्लान तैयार किया गया।

SC on Sambhal Case: संभल मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, मुस्लिम पक्ष को दिया ये निर्देश, जानिए मस्जिद सर्वे को लेकर क्या कहा?

3 लेयर सिक्योरिटी प्लान

संभल में 3 लेयर की सिक्योरिटी के तहत ड्रोन तैनात किए गए और मस्जिद के आस-पास ऐसा सिक्योरिटी प्लान बनाया गया, जिसके तहत बाहर से कोई भी यहां एंट्री ना ले सके। सिर्फ स्थानीय लोगों को ही पहचान बताकर मस्जिद के अंदर जाने की अनुमति दी गई। बता दें कि संभल में तब हालात बिगड़ गए थे जब इस दावे के साथ कोर्ट केस किया गया कि मस्जिद के नीचे हरि हर मंदिर है। इसके विरोध में लोग उतरे और बात बिगड़कर दंगों तक पहुंच गई। इस दौरान 4 लोगों की मौत भी हो गई है।

Sambhal Violence Update: संभल जा रहे तौकीर रजा लिए गए हिरासत में! बरेली से हुए थे रवाना

इस मामले की जांच के लिए सीएम योगी ने एक आयोग का गठन किया है, जिसमें रिटायर्ड जस्टिस डीके अरोड़ा के अलावा रिटायर्ड आईएएस अमित मोहन प्रसाद और पूर्व डीजीपी एके जैन भी शामिल हैं।