India News (इंडिया न्यूज़),Devendra Fadnavis big statement,बेलागवी: कर्नाटक में बजरंग दल और बजरंगबली वाले वबाल को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया है बता दें फडणवीस का कहना है कि कर्नाटक पीएम मोदी के साथ है इस देश में कौन मानेगा अगर कोई कहे कि हम बजरंग दल को बैन कर देंगे? देश की भलाई के बारे में सोचने वालों पर वे कैसे प्रतिबंध लगा सकते हैं? बजरंग दल ने कभी कोई देश विरोधी गतिविधि नहीं की है। अगर आप बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात करेंगे तो सभी बजरंगी जिनके पास भगवान हनुमान का आशीर्वाद है, वे कांग्रेस को उसकी जगह दिखाएंगे।
मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर
इससे पहले अनिल विज ने कहा है कि कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण में अड़चन डालकर श्री राम की नाराज़गी मोल ली तो कांग्रेस अपने पैरों पर खड़े होने लायक नहीं रही। अब कांग्रेस ने हनुमान जी से पंगा लिया है अब तो निश्चित है हनुमान जी कांग्रेस की लंका खाक कर देंगे।
क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब है कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं ऐसे में कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस ने घोषणापत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया जिस पर बीजेपी ने उसे घेर लिया है। पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस ने पहले भगवान राम को ताले में बंद रखा और अब बजरंग बली को कैद करना चाहती है। इस बयान के बाद से राजनीतिक सियासत गरमा गई है।