India News (इंडिया न्यूज),Atishi dance went viral on victory:दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीट पर ही जीत मिली। AAP  के बड़े नेताओं को करारी हार का सामना करना पड़ा। अरविंद केजरीवाल , मनीष सिसोदिया, सौरभ भरद्वाज समेत कई उम्मीदवार चुनाव हार गए। वहीं पूर्व सीएम आतिशी को कालकाजी सीट जीत मिली।

वीडियो वायरल

पूर्व सीएम आतिशी ने कालकाजी सीट से चुनाव जीता है। जीत के बाद आतिशी जनता के सामने आईं और लोगों का अभिवादन किया।इसके साथ ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कार्यकर्ताओं के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। आतिशी आम आदमी पार्टी के बड़े चेहरों में से एक हैं, जिन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है।

कार्यकर्ताओं के सामने सौरभ भारद्वाज हुए भावुक

उधर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज का वीडियो भी चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भावुक होते नजर आए। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम दिल्ली का यह चौथा चुनाव बहुत अच्छे से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं और देख भी सकता हूं कि लोग इस चुनाव के बाद काफी भावुक हैं। यह कहते-कहते वह भावुक हो गए और चुप हो गए। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि सौरभ जी आप हमारी हिम्मत हैं, हम आपके साथ हैं और जीवन भर आपके साथ रहेंगे। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि सौरभ जी आप हमारे विधायक हैं और हमेशा रहेंगे। लोगों से बात करते हुए सौरभ ने कहा कि मुझे खुशी तो हुई, लेकिन आप सबको देखकर मैं भावुक भी हो गया। मैं बहुत मजबूत और नियंत्रित हूं, लेकिन आप सबको देखकर हैरान भी हूं।

स्वाति मालीवाल शेयर किया वीडियो

आतिशी के वायरल वीडियो पर स्वाति मालीवाल ने तंज कसा है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ये कैसा बेशर्मी भरा प्रदर्शन है? पार्टी हार गई, सारे बड़े नेता हार गए और आतिशी ऐसे जश्न मना रही हैं?? दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कुल 22 सीटें मिली हैं।

दुल्हन की बहन ख़ुशी से स्टेज पर रही थी झूम कि तभी मौत ने लगा दिया ग्रहण…अचानक गिरी मुंह के बल, कि उठनी थी डोली लेकिन निकली अर्थी

अफगानिस्तान की 7 ताकतवर ब्लैक हॉल हेलीकॉप्टर हुई चोरी, तालिबान ने अपने पड़ोसी देश को इस तरह ललकारा, हिल गया सुपरपावर अमेरिका

मुगल हरम के घिनौना राज, जहां इश्क करना था गुनाह, जानें साज़िश और मौत का काला सच!