India News (इंडिया न्यूज), PoonchAttack: देश में लोकसभा चुनाव के बीच शनिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना पर आतंकवादी हमला हुआ। इस हमले में पांच सैनिक घायल हो गएं। जिनमें से एक की मौत हो गई। चुनाव के बीच आतंकवादी हमले को लेकर विदेशों तक चर्चा होनी शुरु हो गयी है। वहीं देश के कुछ लोगों द्वारा इसे बीजेपी का स्टंट बताया जा रहा है। आतंकी हमले और सेना की शहादत को लेकर इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकंड़े हमारा फैसला आपका में कुछ सवाल किया है। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।

Lok Sabha Elections: नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं, मोदी माल पकड़ रहा…, झारखंड रेड पर बोले पीएम मोदी

जनता की राय

  1. पुँछ में वायुसेना के क़ाफ़िले पर हमले को कुछ नेताओं ने बीजेपी का स्टंट बता दिया, आपकी राय
  • देश विरोधी बयान-32%
  • सेना का अपमान-26%
  • बयान में कोई गड़बड़ी नहीं-8%
  • माफ़ी माँगे विपक्षी नेता-22%
  • कह नहीं सकते- 12%

2. आतंकी हमले और सेना की शहादत पर राजनीति को लेकर आपकी क्या राय है ?

  • राजनीति बंद होनी चाहिए- 47%
  • शहादत का सम्मान हो- 28%
  • सेना के शौर्य पर एक राय हो- 9%
  • विपक्ष को सवाल पूछने का हक़- 13%
  • कह नहीं सकते- 3%

3. पीओके को पूरी तरह भारत में शामिल करने और वहाँ की तस्वीर बदलने का सपना कौन पूरा कर सकता है?

  • नरेंद्र मोदी- 79%
  • राहुल गांधी- 10%
  • फारुक अब्दुल्ला- 1%
  • महबूबा मुफ़्ती- 2%
  • कोई अन्य नेता- 3%
  • कह नहीं सकते- 5%

4. आतंकियों को शरण देने वाले पाकिस्तान के साथ भारत को क्या करना चाहिए ?

  • एक और सर्जिकल स्ट्राइक- 23%
  • शहादत का बदला ले- 36%
  • पाक से बातचीत शुरू करे- 10%
  • दुनिया में अलग-थलग करे- 28%
  • कह नहीं सकते- 3%

5. आतंक के सफ़ाए के लिए किस सरकार ने सेना और सुरक्षाबलों को खुली छूट दी ?

  • वाजपेयी सरकार- 8%
  • मनमोहन सरकार- 5%
  • मोदी सरकार- 82%
  • कह नहीं सकते- 5%