India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे रुझानों के तौर पर सामने आने शुरू हो गए हैं। अब तक के रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी को 20 सीटों पर बढ़त बनाते हुए नजर आ रही है। नतीजों से ठीक पहले राजस्थान के फलौदी सट्टा बाजार ने दिल्ली चुनाव को लेकर अपने आंकड़े पूरी तरह बदल दिए हैं। फलौदी सट्टा बाजार के नए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी सरकार बनाती नजर आ रही है। इससे पहले बुधवार को वोटिंग के दौरान फलौदी सट्टा बाजार ने बीजेपी और आप के बीच कड़ी टक्कर का पूर्वानुमान जारी किया था। उस समय फलौदी ने दोनों पार्टियों को 34 से 36 सीटें दी थीं।

फलौदी ने जारी किए आंकड़े

फलौदी ने अपने आंकड़े पूरी तरह बदल दिए हैं। नए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 36 से 38 सीटें मिल सकती हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, फलोदी सट्टा बाजार में आम आदमी पार्टी पर करोड़ों रुपये का दांव लगा है। फलौदी सट्टा बाजार की इस भविष्यवाणी ने नतीजों से ठीक पहले सियासी पारा चढ़ा दिया है। हालांकि, ये आंकड़े कितने सच हैं, यह तो चुनाव परिणाम सामने आने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन यह भी उतना ही सच है कि चुनावों को लेकर फलौदी सट्टा बाजार की पिछली अधिकतर भविष्यवाणियां सही साबित हुई हैं।

इंसानियत एक बार फिर शर्मसार! देह व्यापार के लिए नवजात का किया सौदा…आरोपी को जान उड़े सबके होश

फलौदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणियां हुई थी सच

इससे पहले, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर फलौदी सट्टा बाजार में की गई भविष्यवाणियां बिल्कुल सच साबित हुई थीं। आपको बतातें चलें कि, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था। अगर बीजेपी यह चुनाव जीतने में कामयाब रहती है, तो दिल्ली में उसका 27 साल का सूखा खत्म हो जाएगा। वहीं, अगर आम आदमी पार्टी यह चुनाव जीत जाती है, तो वह चौथी बार दिल्ली में सरकार बनाएगी।

Delhi Election Result Breaking: रुझानों में बहुमत के पार BJP, 40 सीटों पर आगे, 24 पर AAP। Congress