इंडिया न्यूज ( नई दिल्ली ) : बीती शाम मेटा के स्वामित्व वाले एप व्हाट्सएप ने एक बड़ी गलती की जिसके लिए उसे सरकार से मांफी तक मांगनी पड़ी. दरअसल 31 दिसंबर की शाम ऐप ने एक स्ट्रीमिंग की जिसमे की उसने भारत का गलत नक्शा प्रस्तुत कर दिया. इसपर आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर की नजर पड़ी और उन्होंने इस मामले को संज्ञान में लेकर कंपनी को कोट किया और लिखा कि “डियर व्हाट्सएप आप भारत के मैप को जल्द ठीक करें. साथ ही उन्होंने अन्य कंपनियो को भी चेताया कि जो भी कंपनी भारत में व्यापार कर रही है वो भारत के नक्शे का इस्तेमाल करे और उसे सही ढंग से प्रस्तुत करे.”

इस कोट ट्वीट के बाद WhatsApp ने इसे सही किया इसी के साथ आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर से माफी भी मांगी. कंपनी ने लिखा कि अनपेक्षित त्रुटि को इंगित करने के लिए धन्यवाद मंत्री; हमने धारा को तुरंत हटा दिया है, क्षमा चाहते हैं। हम भविष्य में ध्यान रखेंगे. आपको बता दें कि इस ट्वीट को लेकर देश के तमाम हिस्सो से लोगों के विभिन्न कमेंट आ रहें है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी भारत सरकार के आईटी मंत्री ने जूम को भारत के नक्शे को लेकर चेताया था. वही एक बार फिर व्हाट्सएप ने गलती की जिसको लेकर कंपनी ने सरकार से माफी मांगी. आपको बता दें आईटी मिनिस्टर ने कहा था कि आप को हम सुनिश्चित करना चाहते है कि आप उन देशों के सही नक्शे का प्रयोग करें जिसमें आप व्यापार करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत की जान बचाने वाले चालक और परिचालक को प्रदेश सरकार गणतंत्र दिवस के दिन करेगी सम्मानितः सीएम धामी