India News (इंडिया न्यूज), Gujarat News : आज के समय में नोकरी पाना काफी मुश्किल हो गया है। हालात ऐसे हैं कि डिग्री लेना वाला शख्स भी चपरासी की जॉब के लिए अप्लाई कर रहा है। वहीं इससे हटकर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें आसानी से नोकरी मिल जाती है, लेकिन वो उसकी कद्र नहीं करते हैं। अब ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आया है, जहां एक शख्स ने नोकरी से छुटकारा पाने के लिए अपने हाथ की उंगलियां काट ली और पुलिस को जादू टोना होने की बात बताई। असल में ये मामला गुजरात के सूरत शहर के रहने वाले 32 साल के मयूर तारापारा का है। मयूर के एक रिश्तेदार की हीरे बनाने वाली कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी मिली, लेकिन उसे वो पसंद नहीं थी। वह इस नौकरी को छोड़ना चाहता था, इसके लिए उसने एक खतरनाक साजिश रची।
मयूर ने अपने ही बाएं हाथ की 4 उंगलियां काट दी। फिर पुलिस को बयान दिया कि वह बेहोश हो गया था। जब होश आया तो 4 उंगलियां कटी मिली। किसी ने जादू टोना करने के लिए उसकी उंगलियां काट दी। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो जो सच सामने आया।
महिला ने ठुकराया प्यार तो…जीजा ने पार कर दी हैवानियत की सारी हदें, मामला जान कांप जाएगी आपकी रूह
खुद काटी अपनी उंगलियां
सूरत पुलिस ने इस केस की काले जादू के एंगल से जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी। क्राइम ब्रांच ने इस केस में CCTV फुटेज की मदद ली। पुलिस को अमरोली रिंग रोड के पास वेदांता सर्कल के पास लगे कैमरों की फुटेज देखकर पुलिस ने सबूत जुटाए और मयूर से सख्ती से पूछताछ की। जब पुलिस ने सबूत मयूर को दिखाए तो वह टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल लिया।
फिर मयूर ने बताया कि उसने खुद ही अपने हाथ की उंगलियां काटी थीं और पुलिस को झूठ बोलकर गुमराह किया। उसने ऐसा किया, क्योंकि वह रिश्तेदार की कंपनी में नौकरी नहीं करना चाहता था।
कैसे दिया साजिश को अंजाम?
पुलिस के मुताबिक मयूर ने खुद ही अपनी उंगलियां काटी। मयूर 4 दिन पहले सिंगनपुर से धारदार चाकू खरीदा। 8 दिसंबर की रात 10 बजे के करीब अमरोली रिंग रोड पर बाइक पार्क की और चाकू से उंगलियां काट दीं। उंगलियां और चाकू बैग में डालकर उसे नाले में फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
अब 5 रुपये का सिक्का हुआ बंद….आखिर क्यों RBI को लेना पड़ गया इतना बड़ा फैसला?