India News (इंडिया न्यूज),Ram Setu:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय श्रीलंका दौरा समाप्त हो गया है। आज (6 अप्रैल) उन्होंने 128 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन के उन्नयन और आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम का उद्घाटन किया। इसके बाद वे भारत के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी ने भारत लौटने का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने राम सेतु के बारे में लिखा और उसका दर्शन किया। इसके बाद पीएम मोदी तमिलनाडु के रामेश्वरम पहुंचे और पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीलंका से लौटते समय आसमान से राम सेतु के दिव्य दर्शन हुए। दैवीय संयोग से जब मैं राम सेतु के दर्शन कर रहा था, उसी दौरान मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। मेरी प्रार्थना है कि भगवान श्री राम की कृपा हम सभी पर बनी रहे।

हुए 7 समझौते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसाने के बीच लंबी बातचीत हुई। इस दौरान दोनों के बीच 7 समझौतों पर सहमति बनी, जिसमें रक्षा सहयोग, ऊर्जा क्षेत्र, स्वास्थ्य और चिकित्सा, फार्माकोपिया सहयोग, डिजिटल परिवर्तन, पूर्वी प्रांत के लिए आर्थिक पैकेज, डिजिटल परिवर्तन के साथ-साथ मछुआरों के मुद्दे पर बातचीत शामिल है। पीएम मोदी के दौरे के बाद श्रीलंका ने 14 मछुआरों को रिहा भी किया है। यह इस बात का संकेत है कि दोनों देशों के बीच बातचीत सफल रही।

पीएम मोदी मित्र विभूषण से सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका दौरे के दौरान मित्र विभूषण पदक से सम्मानित किया गया। यह किसी विदेशी द्वारा पीएम मोदी को दिया गया 22वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। इससे पहले भी कई देश पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान दे चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्रीलंका न केवल पड़ोसी है बल्कि हमारा पारंपरिक मित्र भी है। भारत श्रीलंका की आर्थिक मदद करेगा।

कनाडा में एक भारतीय के साथ हुआ ऐसा घिनौना काम, सुन खौल जाएगा हर हिंदुस्तानी का खून, हर तरफ हो रही है चर्चा

ये ट्रिक अपनाते ही मिलेगा थर्ड एसी के टिकट पर फर्स्ट एसी का मजा

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल तो चांदी की चमक पड़ी फीकी, खरीदारी से पहले यहां जानें पूरी डिटेल