India News(इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव का चौथा चरण जारी है। इसी बीच आज (सोमवार) कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी उत्तर प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली में एक जोशीला भाषण देते नजर आएं। हालांकि चुनाव के दवाब के बीच कार्यक्रम में भीड़ ने माहौल को थोड़ा ठंडा कर दिया। भीड़ से एक हल्की आवाज आई कि राहुल गांधी शादी करने की योजना कब बना रहे हैं।
Lok Sabha Election: पाकिस्तान को चूड़ियां पहना देंगे अगर…,बिहार में पड़ोसी देश पर गरजे पीएम मोदी
मेरी दो मां हैं
जिसका जवाब राहुल गांधी ने भी काफी मजाकिया ढंग से मुस्कुराते हुए दिया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को कहा कि जल्दी ही करनी पड़ेगी। उन्होंने अपने भावुक भाषण के दौरा रायबरेली से अपना 100 साल पुराना रिश्ता बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक दिन मैं अपनी मां को बताया था कि मैने एक वीडियो में कहा कि मेरे पास दो मां हैं। सोनिया जी और इंदिरा जी दोनों मेरी मां हैं। मां अपने बच्चों की हमेशा रक्षा करती है। साथ बच्चे को सही रास्ता भी दिखाती है। दोनों ने मेरे लिए ऐसा ही किया है। यही वजह की मै अपनी दोनों माताओं की कर्मभूमि रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।
प्रियंका भी मौजूद
रायबरेली के इस कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। कांग्रेस ने 3 मई को राहुल गांधी को रायबरेली से और वफादार केएल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार घोषित किया। जिससे प्रियंका गांधी के साथ-साथ रॉबर्ट वाड्रा को भी चुनावी मुकाबले से बाहर रखा गया। बता दें कि रायबरेली संसदीय क्षेत्र में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। 2019 के लोकसभा चुनाव में, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने 5,34,918 वोट हासिल करके निर्वाचन क्षेत्र जीता। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिनेश प्रताप सिंह ने 3,67,740 वोट हासिल कर कड़ी चुनौती पेश की।