India News(इंडिया न्यूज), JEE Advance: कल यानी 9 जून को JEE Advanced 2024 का परिणाम जारी कर दिया गया था। इस परीक्षा में कुल 48,248 कैंडिडेट्स ने सफलता के परचम को लहराया। जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा में आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने टॉप किया है। जब वेद से पूछा गया कि कैसे उन्हें सफलता मिली और उन्होंने कैसे अपनी तैयारी की। इस सवाल पर उनका जवाब बिल्कुल हैरान कर देने वाला था। चलिए आपको बताते हैं कि वेद लाहोटी ने क्या बताया है।
वेद लाहोटी का वीडियो वायरल
जेईई के रिजल्ट जारी
26 मई 2024 को आयोजित हुई JEE Advanced 2024 में कुल 1,80,200 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें में 48,248 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। कुल उत्तीर्ण उम्मीदवारों में से 7,964 फीमेल कैंडिडेट्स हैं। IIT दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक लाकर कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं, आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल ने 360 में से 332 अंक लाकर कॉमन रैंक लिस्ट में 7वां स्थान हासिल किया और वह महिला उम्मीदवारों में टॉपर हैं।