Nirma Poster Of BJP Leaders: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन शुक्रवार, 14 अप्रेल को गुवाहटी दौरे पर पहुंचे थे। असम के खास त्योहार बीहू के मौके पर पीएम मोदी असम दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने गुवाहाटी में एम्स का उद्घाटन किया। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे।

गुवाहटी में कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

इस बीच गुवाहटी में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, ईश्वरप्पा, नारायण राणे, सुजाना चौधरी और शुभेंदु अधिकारी जैसे बीजेपी के कई नेताओं के चेहरों के साथ ‘निरमा गर्ल’ की एडिटेड फोटो वाले पोस्टर दिखाई दिए। इस पोस्टर में वह नेता मौजूद रहे जो नेता दूसरे दलों को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।

“दूध सी सफेदी बीजेपी से आए…”

‘निरमा’ वाले इस पोस्टर ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर वाशिंग पाउडर के विज्ञापन का एक ग्राफिक शेयर किया था। इसके कैप्शन में में लिखा, “दूध सी सफेदी बीजेपी से आए, कलंकित नेता भी खिल-खिल जाए।”

ममता बनर्जी ने भी बीजेपी को बताया ‘वॉशिंग मशीन’

पुराने वाशिंग पाउडर के विज्ञापन ‘कैचफ्रेज’ पर एक नाटक करते हुए कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। कांग्रेस के अनुसार बीजेपी की राज्य सरकारें ‘डबल वाशिंग मशीन’ के अलावा कुछ और नहीं हैं। जहां पर ‘पिछले पाप’ साफ हो जाते हैं। बता दें कि इससे पहले 30 मार्च को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बीजेपी को ‘वॉशिंग मशीन’ बोला था।

Also Read: देश में फिर लौटा कोरोना, 24 घंटे में मिले 10 हजार से अधिक नए मामले