India News (इंडिया न्यूज),Tahawwur Rana:26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा चुका है।तहव्वुर राणा को एनआईए मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर बने हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। इस सेल पर चौबीसों घंटे कड़ी निगरानी रखी जाती है, जहां सिर्फ 12 चुनिंदा एनआईए अधिकारियों को ही आने-जाने की इजाजत है। एनआईए द्वारा बनाए गए इस खास सेल का आकार करीब 14 गुणा 14 फीट है। इसमें जमीन पर एक बिस्तर है और एक अटैच बाथरूम की सुविधा भी दी गई है।

डिजिटल सुरक्षा

सेल में मल्टी लेयर डिजिटल सुरक्षा है और सीसीटीवी कैमरों की पूरी निगरानी है। सुरक्षा के लिए यहां 24 घंटे गार्ड तैनात किए गए हैं। कैमरे के सामने होगी पूरी पूछताछ एनआईए अधिकारियों की अहम बैठक के बाद आज से तहव्वुर राणा से पूछताछ का सिलसिला शुरू हो रहा है। यह पूछताछ दो सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रिकॉर्ड की जाएगी ताकि हर जवाब को दस्तावेज के तौर पर सुरक्षित रखा जा सके।

पूछताछ के दौरान बीच-बीच में होगा ये काम

पूछताछ के दौरान समय-समय पर ब्रेक भी दिए जाएंगे। पूछताछ के दौरान राणा को बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी और उससे जुड़ी सारी कार्रवाई इसी सेल के अंदर ही की जाएगी। यहां तक ​​कि उसे दिया जाने वाला खाना और दूसरी जरूरी चीजें भी सेल में ही मुहैया कराई जाएंगी।

8 एजेंसियों ने पूछताछ के लिए भेजी डिमांड

एनआईए को अब तक देश की 8 बड़ी एजेंसियों से राणा से पूछताछ के लिए डिमांड मिल चुकी है। माना जा रहा है कि इस केस से जुड़े कई अंतरराष्ट्रीय एंगल की भी जांच की जा सकती है। अमेरिका से भारत लाए गए तहव्वुर राणा के मामले को एनआईए काफी गंभीरता से देख रही है। राणा को फिलहाल देश की सबसे सुरक्षित और सीमित मूवमेंट वाली सेल में रखा गया है, ताकि किसी भी तरह की कोई जानकारी बाहर न जा सके और जांच प्रक्रिया बिना किसी बाधा के आगे बढ़ सके।

CM Yogi के राज्य में इन्द्र बने यमराज, इस तरह चली गई 20 लोगों की जान, घर में बंद होने को मजबूर हुए लोग

पानीपत आर्यन हत्याकांड में नया खुलासा, आर्यन को चाकुओं से गोदने के बाद उसकी माँ और भाई की हत्या के लिए था ‘अलग प्लान’

भारत आने के बाद तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर आई सामने, NIA अधिकरियों के बीच में खड़ा है मुंबई हमले का मास्टरमाइंड