India News ( इंडिया न्यूज),India-Pakistan relations: कांग्रेस को अब केंद्र सरकार को निशाना बनाने के लिए एक नया मुद्दा मिल गया और वो है भारत-पाक में हुआ सीजफायर। इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और इस बार मुद्दा भारत-पाक के बीच सीजफायर को बनाया। दरअसल, मंगलवार को दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि डर किसको लगा, पाकिस्तान को या भारत को? इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भारतीय सेना आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही थी, तो ऐसा कौन सा दबाव था जिसके चलते अचानक संघर्ष विराम की घोषणा करनी पड़ी?

मर्डर के आरोप में एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुई मशहूर बांग्लादेशी एक्ट्रेस, शेख हसीना का रोल निभाकर पाई थी शोहरत

ट्रंप को सुना दी खरी-खोटी

इतना ही नहीं इस दौरान, गहलोत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी को लेकर भी कई सवाल खड़े किए। जिसमें उन्होंने कहा था कि “मैं कश्मीर मुद्दे को सुलझाऊंगा। इस दौरान गहलोत ने सवाल किया कि भारत-पाकिस्तान मुद्दे में ठेकेदार की भूमिका निभाने वाले ट्रंप साहब कौन होते हैं? उन्हें यह अधिकार किसने दिया? यह हमारे देश की विदेश नीति और संप्रभुता पर सवाल है।

नहीं करे ट्रंप इंटरफेर

इसके साथ साथ ही अशोक गहलोत ने यह भी आरोप लगाया कि भारत ने सीजफायर अमेरिका के दबाव में आकर किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, जब सेना सीमा पर आतंकियों को मजबूती से मुंहतोड़ जवाब दे रही थी, तो अचानक रोकने की क्या जरूरत थी? क्या यह अमेरिका की को साजिश या सिफारिश थी? क्या इस फैसले में पारदर्शिता है? वहीँ इस दौरान गेहलोत ने अपील की है कि भारत ने इतना बड़ा कदम कब और क्यों उठाया। हमें इस बात का जवाब चाहिए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि शिमला समझौते के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी विवाद द्विपक्षीय बातचीत से ही सुलझाया जाएगा, किसी तीसरे देश की मध्यस्थता से नहीं।

आपके पैरों से पता लगता है आपकी सेहत का हाल! अगर दिखने लगे ये 5 लक्षण, तो हो जाएं तुरंत सावधान,नहीं तो हो सकता है कुछ बड़ा