India News (इंडिया न्यूज),Who is anushka yadav:आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप और अनुष्का यादव को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फेसबुक अकाउंट से शेयर किए गए एक पोस्ट में अनुष्का यादव के साथ तेज प्रताप की फोटो और उसमें लिखे शब्दों ने सभी को हैरान कर दिया है। तेज प्रताप के सोशल मीडिया पर उनके 13 साल के रिलेशनशिप का जिक्र किया गया। इस पोस्ट के सामने आने के बाद आरजेडी प्रमुख ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया। इन सबके बीच तेज प्रताप ने पोस्ट डिलीट कर दिया और कहा कि किसी ने उनकी आईडी हैक कर ली है। यह पोस्ट उन्होंने नहीं किया है।

कौन हैं अनुष्का यादव ?

अनुष्का यादव और तेज प्रताप की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तेज प्रताप के रिलेशनशिप की चर्चाओं में आई लड़की अनुष्का यादव बिहार के पटना की रहने वाली हैं। अनुष्का यादव तेज प्रताप यादव के एक करीबी दोस्त की बहन हैं। अनुष्का यादव के भाई पहले आरजेडी में थे। तेज प्रताप के कहने पर ही उन्हें छात्र आरजेडी का अध्यक्ष भी बनाया गया था। अनुष्का के भाई को जब छात्र आरजेडी से निकाला गया था तो तेज प्रताप ने खूब बवाल मचाया था। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। आरजेडी छोड़ने के बाद आकाश यादव फिलहाल किसी दूसरी पार्टी में हैं। अनुष्का यादव के पिता का नाम मनोज यादव है। मनोज यादव का परिवार पटना में रहता है। अनुष्का यादव के भाई का नाम आकाश यादव है।

6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना सामाजिक न्याय के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है। बड़े बेटे की गतिविधियां, सार्वजनिक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कार के अनुरूप नहीं है।लालू यादव ने कहा कि तेज प्रताप से जुड़ी इन परिस्थितियों के कारण मैं उन्हें पार्टी और परिवार से निकाल रहा हूं। अब से पार्टी और परिवार में उनकी किसी भी तरह की भूमिका नहीं होगी। उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

28 जून से पहले खुल सकती है इन 3 चुनिंदा राशियों के लिए कुबेर महाराज की तिजोरी, गुरु करेंगे आर्द्रा नक्षत्र के दूसरे पद में गोचर जो देगा भरपूर लाभ!

लालू यादव ने उस लड़की को…,’बेटा तो बेटा’ बाप भी कम नहीं, अब तेज प्रताप के मामा ने खोलकर रख दी पूरे परिवार की सच्चाई