India News (इंडिया न्यूज),Nagpur Violence:औरंगजेब की मजार को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहा विवाद सोमवार को हिंसक रूप ले लिया। सोमवार शाम को नागपुर के महल इलाके में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, इलाके में आगजनी की और वाहनों में तोड़फोड़ करते नजर आए। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर भी हमला किया। इस हमले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। नागपुर के डिप्टी कमिश्नर निकेतन कदम पर भीड़ ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हमला किया। उनके हाथ में गंभीर चोट आई है और इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।

कौन हैं DCP निकेतन बी कदम ?

आपको बता दें कि निकेतन बी कदम महाराष्ट्र कैडर के 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। कदम की पहली पोस्टिंग लातूर जिले के चकोर थाने में एसडीपीओ के पद पर हुई थी।महाराष्ट्र के नासिक में जन्मे निकेतन ने मराठी मीडियम में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। इसके बाद उन्होंने डिप्लोमा और फिर बीटेक किया। बीटेक के बाद उन्हें एक आईटी कंपनी में अच्छे पैकेज पर नौकरी भी मिल गई।लाखों की नौकरी मिलने के बाद भी निकेतन ने नौकरी नहीं की। वे चाहते तो यह काम कर सकते थे, जिससे उनकी आर्थिक तंगी दूर हो जाती। लेकिन उनके मन में आईपीएस बनने का सपना था।निकेतन यूपीएससी की तैयारी करने महाराष्ट्र से दिल्ली आए थे। दिन-रात मेहनत करने के बावजूद उन्हें दो प्रयासों में सफलता नहीं मिली। वह निराश नहीं हुआ, बल्कि तीसरे प्रयास में पास हो गया।

10 पुलिसकर्मी घायल

बता दें DCP निकेतन बी कदम के अलावा दोनों पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी में 8 से 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। चार दमकलकर्मियों के भी घायल होने की खबर है। इस मामले में पुलिस ने रातभर चलाए गए तलाशी अभियान में अब तक 30 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। अब इन सारे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय बीजेपी विधायक ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने नागपुर के महल इलाके में घरों और कारों में आग लगाने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

लोगों ने घरों और कारों में लगाई आग

नागपुर सेंट्रल से भाजपा विधायक प्रवीण दटके ने दावा किया कि बाहर से आए लोगों ने घरों और कारों में आग लगाई। सुबह विरोध प्रदर्शन हुआ, लेकिन पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। फिर रात में महल परिसर और अन्य इलाकों में पथराव किया गया। वाहनों में आग लगा दी गई। दमकलकर्मियों से मारपीट की गई। बाहर से आए लोगों ने आम लोगों के घरों में आग लगा दी। प्रवीण दटके ने दावा किया है कि पत्थर किसी को निशाना बनाकर फेंके गए।

अब बिहार के किसान की होगी धड़ाधड़ कमाई! PM मोदी का बड़ा ऐलान, बचा लीजिए ये सफेद मेवा…बनने जा रहा है इंटरनेशनल फूड

लहंगे के पावर के आगे बेबस हुआ भारतीय रेलवे? इतनी देर तक रोकनी पड़ी भारत की सबसे VIP ट्रेन, भौचक्के रह गए अधिकारी

लोगों ने SDOP को कमरे में किया बंद, घटों कैद में रहने के बाद इस तरह बचाई जान, बाहर आकर सुनाई रूह कंपा देने वाली आपबीती