India News (इंडिया न्यूज), Pranab Mukherjee Daughter Sharmistha: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के निधन के बाद कांग्रेस ने उनके स्मारक बनाने का प्रस्ताव दिया है। इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील भी की है। इस मामले पर अभी बात चल ही रही थी कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस पर तगड़ा बम फोड़ दिया है। शर्मिष्ठा ने कांग्रेस को पुरानी बातें याद दिलाते हुए बखिया उधेड़ना शुरू कर दी है। उन्होंने ऐसे सवाल पूछे हैं, जिसका जवाब खड़गे तो क्या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पास भी नहीं होगा।

किस बात पर आया गुस्सा?

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के लिए अलग स्मारक बनाने के कांग्रेस के प्रस्ताव की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि ‘मेरे पिता के निधन पर CWC ने कोई शोक सभा तक आयोजित नहीं की थी। कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने यहां तक कह दिया था कि भारतीय राष्ट्रपति के लिए ऐसी बैठकें आयोजित नहीं होतीं जबकि पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायणन के निधन पर कांग्रेस ने संवेदना बैठक बुलाई थी, जहां पर शोक संदेश का ड्राफ्ट भी मेरे पिता ने तैयार किया था’।

कौन हैं Sharmistha Mukherjee?

शर्मिष्ठा की दो टूक का कांग्रेस के आलाकमानों ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। खड़गे और राहुल गांधी शर्मिष्ठा के सवालों पर चुप्पी साधे हुए हैं। बता दें कि शर्मिष्ठा एक जानी-मानी कत्थक नृत्यांगना हैं और कोरियोग्राफर भी हैं। उन्होंने 2014 में राजनीति में एंट्री ली थी और कांग्रेस पार्टी चुनी थी। शर्मिष्ठा ने फरवरी 2015 में ग्रेटर कैलाश निर्वाचन क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन जीत नहीं पाईं। इसके बाद 2021 में उन्होंने राजनीति से रास्ते अलग कर लिए थे।