India News (इंडिया न्यूज), Akash Anand Biography : यूपी में बसपा सुप्रिमों मायावती ने और उनके भतीजें आकाश आनंद के बीच खतपट की खबरे पहले सामने आ चुकी हैं। लेकिन अब मायावती ने रविवार को आकाश आनंद पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी के सभी पदों से निष्कासित कर दिया। यहीं नहीं आकाश आनंद को लेकर मायावती किस कदर नाराज हैं उसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बसपा सुप्रिमों ने ये भी ऐलान किया है कि उनके जीते जी अब किसी और को उनका उत्तराधिकारी नहीं बनाया जाएगा। बता दें कि क साल के भीतर आकाश आनंद पर मायावती ने दो बार इस तरह की कार्रवाई की है। जिसके बाद उन्हें लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं।

कौन हैं आकाश आनंद ?

जिनको नहीं पता उनको बता दें कि आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। उनका जन्म साल 1995 में नोएडा में हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा नोएडा और गुरुग्राम के स्कूलों से हुई है। इसके बाद साल 2013 में वो लंदन चले गए जहां से उन्होंने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ प्लाईमाउथ से एमबीए की पढ़ाई पूरी की। फिर वापस भारत आकर उन्होंने अपने पिता आनंद कुमार के कारोबार में हाथ बटाया। इसके साथ ही में खुद का बिजनेस भी किया। फिर साल 2016 में आकाश ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा। उस दौरान उन्होंने कई पदों पर रहकर काम किया।

USAID फंडिंग पर बड़ा खुलासा, भारत में नहीं बल्कि पड़ोसी देश में करवाना था सत्ता परिवर्तन, वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट ने खोली पोल

मायावती के भरोसेमंद थे आकाश

पार्टी में आने के बाद आकाश मायावती के भरोसेमंद लोगों में से एक थे। पहली बार आकाश 2017 में मायावती के साथ नजर आए थे। इसके बाद 2019 में बसपा सुप्रीमो ने उन्हें पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया। फिर मायावती ने अपना नेशनल कॉअर्डिनेटर घोषित कर दिया। अपने जोशिलें भाषाणों की वजह से आकाश काफी चर्चा में रहे हैं, जिसकी वजह से उस वक्त उन्हें पदों से हटा दिया गया था। लेकिन फिर उनकी वापसी हो गई।

ससुर की वजह से आकाश पर गिरी गाज

आकाश को सभी पदों से हटाने के पीछे मायावती ने उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को जिम्मेदार बताया है। मायावती ने उनपर पूरे देश में पार्टी को दो गुटों में बांटकर कमजोर करने का आरोप लगाया है। अशोक सिद्धार्थ पार्टी से निकालने के बाद देखना होगा कि उनकी बेटी और आकाश आनंद की पत्नी प्रज्ञा का आकाश पर क्या असर पड़ता है. ससुर की वजह से ही आकाश का राजनीतिक करियर ख़राब हुआ है।

आकाश के हटाए जाने के बाद सारी जिम्मेदारी पिता आनंद कुमार को दी गई है। अब आनंद कुमार और राम जी गौतम को पार्टी का नेशनल कॉअर्डिनेटर बनाया है. उन्होंने कहा कि आनंद कुमार पहले की तरह पार्टी में काम करते रहेंगे. उन्होंने मुझे कभी निराश नहीं किया और न ही पार्टी के मूवमेंट का नुकसान पहुंचाया है।

CM योगी…अखिलेश में बिजी UP की जनता, उधर मायावती ने छलनी किया भतीजे का सीना, फिर भी नहीं निकली उफ!