India News (इंडिया न्यूज), Raw Agent lucky Bisht : भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के पूर्व एजेंट और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के कमांडो लक्ष्मण बिष्ट जिन्हें लकी बिष्ट के नाम से भी जाना जाता है। काफी कम समय में लकी बिष्ट सोशल मीडिया के जरिए काफी ज्यादा फैमस हो चुके हैं। यू्ट्यूब चैनलों पर कई पॉडकास्ट में शामिल हो चुके हैं। लकी बिष्ट पीएम मोदी के गार्ड भी रह चुके हैं। RAW एजेंट रहते हुए कई बड़े-बड़े मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुके हैं। यू्ट्यूब चैनलों पर पॉडकास्ट में लकी बिष्ट ने बताया है कि उन्होंने RAW में कैसे जिदंगी बिताई, कैसे सभी मिशन को अंजाम दिया। उनके सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। भारत के अलावा पड़ेसी देश पाकिस्तान में भी लकी बिष्ट को काफी पसंद किया जा रहा है।

पाकिस्तानियों में लकी बिष्ट का क्रेज

लकी बिष्ट NSG के अलावा RAW के एजेंट के तौर पर कई गुप्त ऑपरेशनों को अंजाम दे चुके हैं। इस वजह से लोग लकी बिष्ट को काफी पसंद कर रहे हैं। पाकिस्तान में भी लकी बिष्ट का क्रेज काफी ज्यादा है। पाकिस्तान के चर्चित यूट्यूब चैनलों पर इस प्रकार की चर्चा यह दर्शाती है कि उनकी उपलब्धियां न केवल भारत में बल्कि पड़ोसी देशों में भी ध्यान आकर्षित कर रही हैं। बता दें कि लकी बिष्ट का नाम दुनिया के सबसे खतरनाक स्नाइपर की लिस्ट में शामिल है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने विदेश नीति समझाने के लिए लिया क्रिकेट का सहारा, 1983 की जीत को बताया अहम मोड़

इस रियलिटी शो को किया मना

लकी बिष्ट ने 16 साल की उम्र में ही कमांडो ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। उन्होंने बतौर RAW एजेंट इजराइल में ढाई साल बिताए थे। लकी ने अपने करियर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में भी काम किया है। 2009 में लकी को भारत के सर्वश्रेष्ठ एनएसजी कमांडो का पुरस्कार भी मिल चुका है। लेकिन एक घटना ने लकी बिष्ट का जीवन पूरा बदल दिया। एक बड़े गैंगस्टर की हत्या के आरोप में उन्हें जेल भेज दिया गया था। मार्च 2018 में उन्हें नैनीताल जिला अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया।

हिंदी फिल्म उद्योग के लिए लेखन में हाथ आजमाने के लिए उन्होंने एक साल में ही नौकरी छोड़ दी। जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्में लिखीं। अब तक उन्होंने तीन वेब सीरीज और एक फिल्म लिखी है। हाल ही में उन्हें रियलिटी शो बिग बॉस में आने का ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।

डिवाइडर से टकराकर हवा में उड़ गया बाइक सवार, गाड़ी की बोनट पर जा टपका,एक्सीडेंट का वीडियो देख लोगों ने सोशल मीडिया पर काट दी मौज