India News (इंडिया न्यूज), Sayan Lahiri Effect On CM Mamata Banerjee: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद सीएम ममता बनर्जी चारों तरफ से घिर गई हैं। राष्ट्रपति शासन की मांग और प्रदर्शनों के बीच अब पश्चिम बंगाल की सरकार, एक आम आदमी की वजह से बुरी तरह हिल गई हैं। इस आम आदमी का नाम है सायन लाहिड़ी, जिसकी चर्चा बंगाल भर में हो रही है। इस शख्स को कुछ दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था और 30 अगस्त को हाईकोर्ट में पेश किया गया था। यहां कोर्ट ने जो कहा उसके बाद ये आदमी और भी मशहूर हो गया।
क्यों गिरफ्तार हुआ Sayan Lahiri?
सायन लाहिड़ी को पश्चिम बंगाल में चल रहे प्रदर्शनों के दौरान पुलिस ने 27 अगस्त को गिरफ्तार किया था और गिरफ्तारी के बाद जब 30 अगस्त को कोर्ट में उन्हें पेश किया गया तो कोर्ट ने उन्हें ‘आम इंसान’ मानते हुए जमानत देदी और पुलिस को आदेश दिया है कि बिना इजाजत उनके खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई ना करें। ये ‘आम इंसान’ असल में ‘पश्चिम बंग छात्र समाज’ का नेता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नबन्ना अभियान इन्हीं के कहने पर हुआ था। ये वही नबन्ना अभियान है जिससे घबराकर ममता बनर्जी ने 3 लेयर की सिक्योरिटी व्यवस्था तैयार करवाई थी।
कैसे हिली CM Mamata Banerjee की सरकार?
कोलकाता महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत से गुस्साए ये छात्र ममता बनर्जी के इस्तीफे की डिमांड कर रहे हैं और इसी मांग को लेकर नबन्ना तक मार्च किया गया था। पुलिस ने इस अभियान के दौरान लाठीचार्ज की, आंसू गैस के गोले छोड़े और छात्रों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल भी किया। पुलिस ने हिंसा का आरोप लगाते हुए इस प्रदर्शन के दौरान सायन लाहिड़ी को गिरफ्तार किया था।
आखिर कौन है ये ‘आम इंसान’?
पश्चिम बंग छात्र समाज के प्रवक्ता सायन लाहिड़ी इन दिनों पूरे राज्य में चर्चा का विषय बने हुए हैं। सायन का कहना है कि वो जिस पार्टी से जुड़े हैं वो सामाजिक मुद्दे जरूर उठाती है लेकिन ये अपंजीकृत छात्र समूह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं है। सायन ने रवींद्र मुक्ता विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है और वो विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाध्यापक भी रह चुके हैं। इसके अलावा वो दो फार्मा कंपनी में भी डिवेलपमेंट ऑफिसर के तौर पर काम भी कर चुके हैं।