India News(इंडिया न्यूज), TMC Leader JCB Thrashed Woman: पश्चिम बंगाल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पब्लिक के सामने एक एक महिला और उसके प्रेमी को सड़क पर बुरी तरह पीटा गया। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स हाथ में डंडा लिए दोनों को पीटता दिखाई दे रहा है। मामले पर बवाल कटने के बाद महिला को तालिबानी सजा देने वाले इस शख्स की पहचान सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शख्स असल में TMC नेता नेता है, जिसका नाम ताजमुल (Tajmul Alias) उर्फ JCB बताया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर स्थित चोपरा इलाके में एक महिला और उसके प्रेमी को सड़क पर पीटने की घटना पर बवाल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस घटिया हरकत को अंजाम देने वाला असल में एक टीएमसी नेता है, जिसका नाम ताजमुल है। बताया जा रहा है कि ताजमुल इलाके में दबंगई के लिए पहचाना जाता है। हरकत का वीडियो सामने के बाद ताजमुक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय लोगों ने महिला और उसके प्रेमी की किस्मत का फैसला करने के लिए पंचायत की थी और फिर उन्हें सजा सुनाई। चोपरा के विधायक हमीदुल रहमान ने इस घटना की सफाई देते हुए कहा है कि ‘महिला की गतिविधियां असामाजिक थीं और इसका TMC से कोई लेना-देना नहीं है’। हमीदुल ने अपने बयान में इस सजा को ‘मुस्लिम राष्ट्र’ से जोड़ दिया है और इस पर राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है। घटना में TMC नेता का नाम सामने आने के बाद बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने कह दिया है कि ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है।
NEET कांड के मास्टरमाइंड Sanjeev Mukhiya की खुली कुंडली, निकला एक और बड़ा स्कैम