India News (इंडिया न्यूज),Jyoti Malhotra:पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पिछले दो सप्ताह में एक यूट्यूबर समेत कम से कम 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला है कि ये सभी उत्तर भारत में सक्रिय पड़ोसी देश से जुड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थे। इनमें से 6 को पंजाब और चार को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। इसमें हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम भी शामिल है, जिसे शनिवार को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
‘वीडियो बनाना मौलिक अधिकार’
पुलिस रिमांड के दौरान जब ज्योति मल्होत्रा से पाकिस्तानियों की तारीफ करते हुए बनाए गए वीडियो के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो बनाना उनका मौलिक अधिकार है। उनका कहना है कि वे वीडियो के जरिए अपने फॉलोअर्स के सामने अपनी बात रख रही थीं। वे पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही थीं।
‘पहलगाम की घटना सरकार की गलती है’
पहलगाम हमले के बाद के वीडियो पर ज्योति मल्होत्रा का कहना है कि जो कुछ भी हुआ, वह हमारी (पर्यटकों की) गलती है। जब भी हम कहीं जाएं, तो हमें सतर्क और सतर्क रहना चाहिए। वहीं, पहलगाम की घटना के लिए वह अपनी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही हैं कि पहलगाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे।
16 मई को किया गया गिरफ्तार
16 मई को हरियाणा पुलिस ने हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि मल्होत्रा ’ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं। मल्होत्रा के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी PAK के संपर्क में थी
हिसार के सिविल लाइंस थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, 2023 में ज्योति पाकिस्तान उच्चायोग में दानिश के संपर्क में आई थी, जहां वह पड़ोसी देश जाने के लिए वीजा लेने गई थी। हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने रविवार को कहा था कि ज्योति ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के दौरान कथित तौर पर दानिश के संपर्क में थी और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी मल्होत्रा को ‘अपने संपर्क’ के तौर पर तैयार कर रही थी।