India News ( इंडिया न्यूज़ ) Canada – India News: हाल ही में कनाडा और भारत के विवाद पर अमेरिकी खुफिया विभाग पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर अमेरिका को कनाडा या भारत में से किसी एक को चुनना हो तो निश्चित तौर पर हम भारत को चुनेंगे क्योंकि भारत के साथ संबंध रणनीतिक रूप से कनाडा से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। दरअसल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक आरोप लगाया है कि आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भारतीय एजेंट्स के द्वारा की गई है। जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। दोनों देशों ने एक दूसरे के राजनयिकों को देश से निष्कासित कर दिया है।

पूर्व पेंटागन अधिकारी ने कही ये बातें

बता दें, पूर्व पेंटागन अधिकारी ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री ट्रूडो ने बहुत बड़ी गलती करदी है। उन्होंने इस तरह से आरोप लगाए हैं कि वह इसका समर्थन नहीं कर सकते। इसमें कुछ तो बात है, ऐसे में उन्हें यह बताना होगा कि यह सरकार एक आतंकवादी को पनाह क्यों दे रही। पूर्व अधिकारी ने आगे कहा – अगर भारत या कनाडा में से किसी एक को चुनना होगा तो हम भारत के साथ खड़े होंगे। ऐसा इसलिए भारत से हमारे रिलेशन ज्यादा अच्छे हैं।

ये भी पढ़े-

UNGA: इजराइल पीएम नेतन्याहू ने ईरान को परमाणु खतरे की दे डाली धमकी, पीेएम कार्यालय ने बयान पर दिया फिर सफाई, कहीं ये

Antony Blinken: ट्रूडो के बयान से क्यों चिंतित है अमेरिका, जानिए क्या कहा अमेरिकी विदेश मंत्री ने