India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। एक ओर पीएम मोदी का चेहरा वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से कौन होगा पीएम चेहरा पर जंग जारी है। इसी बीच कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने इस बात पर अपना बयान दिया है। उन्होंने आज (शुक्रवार) पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री किसे बनाया जाएगा इस बात का फैसला आगामी लोकसभा चुनाव के बाद ही लिया जाएगा।
- हमें प्रयाप्त सीटें जीतने की जरुरत
- 543 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव
मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव
कांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणापत्र के लॉन्च कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत एक वैचारिक चुनाव लड़ रहा है। पीएम उम्मीदवार पर फैसला चुनाव के बाद लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर सत्तारुढ़ भाजपा लगातार तीसरी बार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को कार्यकाल सौंपने की मांग कर रही है। बता दें कि इससे पहले इंडिया गठबंधन की मीटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पद के लिए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव दिया था। हालांकि उस समय कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात पर कोई जबाव नहीं दिया था। साथ ही यह कहा था कि इससे पहले हमें प्रयाप्त सीटें जीतने की जरुरत हैं।
सीएम केजरीवाल वकीलों के साथ कब-कब कर सकते हैं कानूनी परामर्श? कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
सात चरणों मे चुनाव
बता दें देश में ऐसे में 543 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होना है। सबसे पहले फेज में मतदान 19 अप्रैल को होगी। इसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होना है। वोटिंग पूरा होने के बाद 4 जून को परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।