India News (इंडिया न्यूज), Jyoti Malhotra’s WhatsApp Chats:पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े हसन अली और हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​की व्हाट्सएप चैट सामने आई है। इसमें ज्योति हसन अली से पाकिस्तान में शादी करने की बात कह रही है। खुद ज्योति मल्होत्रा ​​ने अभी इस व्हाट्सएप चैट पर कुछ साफ तौर पर नहीं कहा है, लेकिन माना जा रहा है कि ज्योति ने सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए ऐसी इच्छा जताई है। उसे लगता था कि पाकिस्तानी यूट्यूबर या किसी पॉपुलर शख्स से शादी करने से सोशल मीडिया पर उसके फॉलोअर्स बढ़ेंगे। इससे उसकी पोस्ट पर खूब लाइक और कमेंट भी आएंगे।

कौन है हसन अली ?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दानिश की तरह हसन अली भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का अफसर है। ज्योति हसन अली के संपर्क में दानिश के जरिए आई थी। पाकिस्तान यात्रा के दौरान हसन अली ने उसे रहने-खाने से लेकर घूमने-फिरने तक की वीआईपी सुविधाएं मुहैया कराई थीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान से लौटने के बाद भी ज्योति मल्होत्रा ​​लगातार हसन अली के संपर्क में रही। उसने बताया कि पाकिस्तान प्रवास के दौरान हसन अली ने उसकी मुलाकात शाकिर और राणा शाहबाज से कराई थी।

ये है वॉट्सऐप चैट

हसन अली ने वॉट्सऐप पर लिखा है कि “जो यार, मेरी दिली ख्वाहिश है कि तुम हमेशा खुश रहो। तुम हमेशा ऐसे ही हंसते-खेलते रहो, तुम्हें जिंदगी में कभी कोई गम न आए।” इसके जवाब में ज्योति मल्होत्रा ​​ने पहले हंसने वाली इमोजी भेजी। इसके बाद उसने लिखा कि “तो फिर मेरी शादी पाकिस्तान में ही करवा दो।” हालांकि ये चैट मजेदार लग रही है, लेकिन पुलिस इसके कई मायने निकाल रही है। पुलिस का कहना है कि ज्योति पाकिस्तान में अपने लिए दूल्हा तलाश रही थी।

पाकिस्तान से भावनात्मक जुड़ाव

ज्योति के सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कई लोगों से चैट करने की जानकारी मिली है। ज्योति ने खुद भी कबूल किया है कि वो वॉट्सऐप, स्नैप चैट और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान में रहने वाले लोगों से चैट करती थी। इस दौरान वो कई संवेदनशील जानकारियों का आदान-प्रदान भी करती थी। उसने बताया कि वो कई बार दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से मिलने भी गई थी। पुलिस के मुताबिक ज्योति की चैट और कबूलनामे से साफ हो गया है कि उसका पाकिस्तान से भावनात्मक जुड़ाव हो गया था।

बैंक खातों से दुबई में लेन-देन

पुलिस के मुताबिक, अब तक की जांच में ज्योति मल्होत्रा ​​के चार बैंक खातों की जानकारी मिली है। इन खातों से दुबई में लेन-देन की बात सामने आई है। ऐसे में जांच एजेंसियां ​​यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ये लेन-देन किसके साथ किए गए हैं और उनका मकसद क्या था। हालांकि, ज्योति ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि वह पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रही थी।

2025 में पानी के नीचे फटेगा ज्वालामुखी…आएगी सुनामी, जापानी बाबा वेंगा ने की भविष्यवाणी

‘वो ड्रग माफिया या आतंकवादी नहीं’, सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व IAS ट्रेनी पूजा खेडकर को दी अग्रिम जमानत

पहले पाकिस्तानी नागरिक से किया संपर्क, फिर अचानक LoC के पास से अपने 12 साल के बच्चे को छोड़कर हो गई गायब महिला, इस मामले में ज्योति को भी किया फेल