India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Super Exclusive Interview: देशभर में लोकसभा चुनाव हो रहा है। इसी बीच पीएम मोदी ने इंडिया न्यूज से खुलकर बातचीत की। बातचीत के दौरान कई मुद्दे पर सवाल-जबाव हुए। पीएम मोदी ने 25 करोड़ देशवासियों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने से लेकर मुफ्त के अनाज मिलने को लेकर सारे सवालों पर खुलकर जबाव दिए। आईए जानते हैं इन सभी सबालों पर पीएम मोदी ने देशवासियों को क्या संदेश दिए।

विपक्ष के नेताओं का सबसे बड़ा मुद्दा नरेंद्र मोदी ही क्यों? पीएम मोदी ने इंडिया न्यूज पर खोले राज

पीएम मोदी ने इंडिया न्यूज को बताया कि मनमोहन सिंह जी जब प्रधानमंत्री थे, ये भी खबरों में आता रहता था कि कहीं अनाज बिक रहा है, कहीं अनाज सड़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार से कहा, कि आप ये अनाज गरीब लोगों को बांटते क्यों नहीं हैं? मनमोहन सिंह जी ने, उस समय के प्रधानमंत्री ने ऑन रिकॉर्ड कहा कि हम ये बांट नहीं सकते, ये हमारे लिए असंभव है। खैर, वो उनकी सोच का परिणाम था।

उन्होंने आगे बताया कि मैंने कोरोना के समय देखा,मेरा पहला काम है गरीब के घर का चूल्हा जलाना। मैंने इस काम को शुरू किया, मैंने नेक्स्ट फाइव ईयर के लिए भी कहा। इसलिए, कि जो गरीबी से बाहर निकलता है, उसके जीवन में ज़रूरत बाक़ी है। जैसे आप अस्पताल से घर आए, ट्रीटमेंट हो चुका है आपका, लेकिन अभी भी आपके लिए प्रिकॉशन जरूरी है। आपको डॉक्टर बताते हैं कि घर जाने के बाद इतना रेस्ट करना, ये मत खाना, वो मत खाना, ये संभालना, क्यों? बीमारी को तो अड्रेस किया है, क्योंकि अगर थोड़ा सा बैलेंस बिगड़ा तो दोबारा से उस हालत में कर देगा आपको।

PM Modi Super Exclusive Interview: INDI अलायंस संपत्ति रिडिस्ट्रीब्यूशन पर बोले पीएम मोदी, कहा-उनके मेनिफेस्टो पर पूरी तरह से मुस्लिम लीग की छाप-Indianews

पीएम मोदी ने कहा कि इसलिए गरीब जब गरीबी से बाहर निकलता है, तब उसको सबसे ज्यादा हैंड होल्डिंग की जरूरत होती है, किसी भी हालत में वो वापस नहीं जाना चाहिए, एक बार बाहर आ जाए मजबूती के साथ खड़ा रहे। तो मेरा मत है कि आने वाले 5 साल में ये जो गरीबी से बाहर आए हैं, वो अपने पैरों पर इतनी मजबूती से खड़े रह जाएंगे कि उनको परिवार की कोई घटनाएं गरीबी की तरफ फिर से धकेलेंगी नहीं। और तब जाकर देश गरीबी से बाहर निकलेगा।

सेक्युलरिज्म की आड़ में घोर सांप्रदायिक पार्टियों को एक्सपोज़ कर रहा हूँ, इंडिया न्यूज से बोले पीएम मोदी