India News ( इंडिया न्यूज़ ) World Top Leaders in Black Car : दुनियाभर के नेताओं की गाड़ियां बेहद अद्भुत होती हैं। उनकी गाड़ियां सभी गाड़ियों से अलग होती है। देश के टॉप सुरक्षाकर्मी अपने प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति की सुरक्षा में कमरकस लेते है। उनके आगे-पीछे और साथ ही हर समय साथ चलते है। 24 घंटे टाइट सिक्योरिटी होती है,ऐसा इसलिए क्योंकि वे देश-दुनिया के सबसे ताकतवर लीडर्स हैं और उन पर खतरा मंडराता रहता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन नेताओं की गाड़ियां हमेशा काली ही क्यों होती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इन नेताओं की गाड़ियां काली क्यों होती है।

जानिए एक्सपर्ट्स का क्या है कहना

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बहुत पहले जब शुरुआत में रंगों का इस्तेमाल शुरू हुआ था तो काला रंग पहले चुना गया था। बताया गया है की काला रंग पारंपरिक रंग था। इसी रंग का इस्तेमाल चित्रलेख, पांडुलिपियां लिखने और गाड़ियों को रंगने में शुरू किया। उस समय गाड़ियां काले रंग की हो होती थीं। इसके अलावा काला रंग शक्ति, ताकत और अधिकार को भी प्रदर्शित करता है। इसीलिए यह प्रथा आज भी जारी जा रही है।

अमेरिका में हुई थी शुरुआत

अमेरिका में तो काले रंग का इस्‍तेमाल सदियों से चला आ रहा है। साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति की गाड़ियों का रंग हमेशा काला ही रहा है। यह परंपरा ऐसी चली कि धीरे-धीरे लगभग सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी काले रंग की ही गाड़ियों का उपयोग करने लगे। वहीं भारत में भी कई सालों से काले रंग की गाड़ियों का ही उपयोग हो रहा है।

ये भी पढ़े- G20 News: G20 में AU पर बोले जयशंकर, कहा-अफ्रीकन यूनियन को भारत की अध्यक्षता में दी गई स्थायी सदस्यता हमारे लिए संतुष्टि की बात