India News (इंडिया न्यूज), Daroga Slap Lover Constable During Wedding: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें दारोगा जी, एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ बदसलूकी की हदें पार करता दिखाई दे रहा है। मामला दो लोगों के प्रेम प्रसंग और शादी के प्रेशर से जुड़ा हुआ है। दरोगा और कॉन्स्टेबल की इस लवस्टोरी का ऐसा खौफनाक नजारा देखने वालों का कानून से भरोसा उठ गया है। दोनों मंदिर में शादी करने गए थे लेकिन अचानक दरोगा जी पर ना जाने क्या सवार हुआ…वो प्रेमिका के साथ हैवानियत करने लगा। इस शॉकिंग वाकये का वीडियो भी सामने आया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र में प्रशिक्षु दारोगा सचिन कुमार और महिला कांस्टेबल सुमन कुमारी का 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और प्रेमिका शादी का प्रेशर बना रही थी। कई और लोगों के समझाने-बुझाने के बाद दरोगा फाइनली तैयार हुआ और दोनों ने मंदिर में जाकर शादी का फैसला किया। हालांकि, इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अचानक दरोगा पर हैवानियत सवार हो गई, सचिन ने सुमन को एक भयानक थप्पड़ जड़ दिया, जो इतना तेज था कि कांस्टेबल जमीन पर जा गिरी।
दूसरी शादी कर रहा था शख्स, जब पहली पत्नी को चला पता, स्टेज पर चढ़कर मचाया ऐसा तांडव बुलानी पड़ी पुलिस
क्या है अंदर की बात?
इस हाई वोल्टेड ड्रामे का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ये दरोगा सस्पेंड हो गया है। पूछताछ में इस थप्पड़बाजी के पीछे की वजह सामने आई है। बताया जा रहा है कि दरोगा नहीं चाहता था कि शादी का वीडियो बनाया जाए, वहां मौजूद लोग सिंदूर भराई को कैमरे में उतारने लगे और सचिन मना करने लगा…लेकिन सुमन जिद पर अड़ गई। बस इसी बात पर दरोगा होश खो बैठा और सबसे सामने अपनी नई नवेली पत्नी को थप्पड़ माकर बेइज्जत कर डाला।