India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री ने कुछ समय पहले ही AIMIM चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को फोन कर तुरंत दिल्ली आने के लिए कहा है। आपको बता दें, आज यानी गुरुवार को पहलगाम हमले को लेकर राजधानी में सर्वदलीय बैठक होने जा रही है। इस दौरान इस बैठक में असदुद्दीन ओवैसी को नहीं बुलाया गया। जिसके बाद ओवैसी ने रिजिजू को फोन कर उन्हें न बुलाने का कारण पूछा। जिस पर रिजिजू ने कहा कि हम सिर्फ उन्हीं पार्टियों को बुला रहे हैं जिनके पास कम से कम पांच सांसद हैं। अगर हम सभी को बुलाएंगे तो ज्यादा समय लगेगा। वहीँ इसे लेकर ओवैसी ने कहा कि इतना बड़ा हमला हुआ है। ऐसे में क्या पीएम एक घंटा ज्यादा नहीं दे सकते?
- एक्शन में आए शाह
- जानिए क्या होती है सर्वदलीय बैठक?
एक्शन में आए शाह
ओवैसी के फोन के बाद तुरंत ही गृह मंत्री ने ओवैसी की को फोन लगाया और उनकी बात मान ली। उन्होंने हैदराबाद के सांसद को फोन करके दिल्ली बुलाया। इस दौरान अमित शाह के फोन पर ओवैसी ने कहा कि हमने टिकट बुक कर लिया है और मैंpahalgam terror attack (3) जल्द ही बैठक में पहुंचूंगा। वहीँ अब कुछ ही देर में दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग होने जा रही है। जिसे लेकर मीडिया भी एक्टिव हो चुका है और सभी की नजरे इस मीटिंग पर ही हैं।
जम्मू-कश्मीर में सेना की बड़ी जीत, मुठभेड़ में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर
जानिए क्या होती है सर्वदलीय बैठक?
दरअसल, बुधवार को यह तय हुआ कि सभी दलों की बैठक बुलाई जाएगी। इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने अलग-अलग दलों से बात की। क्या आप जानते हैं कि सर्वदलीय बैठक क्या होती है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, जब देश की सुरक्षा को कोई बड़ा खतरा होता है तो सरकार सभी राजनीतिक दलों को एक साथ बुलाकर इस मामले पर चर्चा करती है।
जम्मू-कश्मीर में सेना की बड़ी जीत, मुठभेड़ में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर