India News (इंडिया न्यूज), Kailash Gehlot Joins BJP : आप के बड़े नेता कैलाश गहलोत ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया। उसके बाद आज सोमवार को कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल हो गए है। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद से ही ऐसे आसार लगाए जा रहे थे कि कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और ऐसा ही हुआ। कैलाश गहलोत ने इस्तीफा देते हुए केजरीवाल और आप पार्टी के कामों पर सवाल उठाए थे। । अधिकतम चर्चाओं में यह कहा गया कि कैलाश गहलोत को सीएम की कुर्सी नहीं मिली इस वजह से उन्होंने पार्टी सी इस्तीफा दे दिया है। क्योंकि जब अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दिया था तब कैलाश गहलोत का नाम भी सीएम पद के लिए चर्चाओं में आया था।

सीएम पद ना मिलने की वजह से छोड़ी पार्टी

ऐसा माना जा रहा है कि कैलाश गहलोत दिल्ली के सीएम बनना चाह रहे थे। लेकिन ऐसा हो न सका और सीएम पद आतिशी मार्लेना को मिल गया। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम पद न मिलने की वजह से कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सीएम बनने में संजय सिंह का भी नाम सामने आ रहा था। सचदेवा ने बताया कि गहलोत पीएम मोदी से प्रभावित होकर BJP में आए है।

राज्यों को 12वीं तक के सभी छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं बंद करने का लेना चाहिए फैसला, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए SC ने दे दिया बड़ा आदेश

ED के डर से दिया इस्तीफा

ऐसा भी माना जा रहा है कि कैलाश गहलोत ईडी के निशाने पर हैं इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है। आम आदमी पार्टी के अन्य नेता तो इसे बीजेपी की साजिश करार भी दे रहे हैं। आप नेता और राज्यसभा सांसद ने कहा कि ‘कैलाश गहलोत का इस्तीफा भाजपा की डर्टी पॉलिटिक्स और साजिश का हिस्सा है। वहीं संजय सिंह ने भी बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि कई दिनों तक उनके आवास पर आयकर की भी रेड्स हुई हैं। भाजपा ने उन पर 112 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। संजय सिंह ने कहा कि कैलाश गहलोत पर दबाव बनाया गया जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

दिल्ली NCR में इन 4 चीजों पर लगा बैन, जाने GRAP-4 में किन चीजों की मिली छूट, कैसे कंट्रोल होगा प्रदूषण?