India News (इंडिया न्यूज),Panchkula Mass Suicide:कारोबार में घाटा, बढ़ता कर्ज, रोज-रोज की टेंशन, किसी से मदद न मिलना, यहां तक ​​कि अपनों ने भी दुख की घड़ी में साथ छोड़ दिया, ऐसे में देहरादून का मित्तल परिवार टूट गया। फिर परिवार के सदस्यों ने ऐसा कदम उठाया, जिसे सुनकर रूह कांप उठेगी। परिवार के सभी सदस्य एक कार में सवार होकर हरियाणा के पंचकूला आए थे। यहां सभी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में माता-पिता, पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। इनके शव एक कार में मिले।

इस घटना से हड़कंप मच गया है। जिस कार में ये सात शव मिले हैं। वो कार पंचकूला के सेक्टर 27 में एक घर के बाहर सड़क पर खड़ी थी, जिसका नंबर देहरादून का है। यानी परिवार देहरादून का है। मृतकों की पहचान देहरादून निवासी 42 वर्षीय प्रवीण मित्तल, उनके माता-पिता, प्रवीण की पत्नी और तीन बच्चों समेत 2 बेटियों और एक बेटे के रूप में हुई है।

सुसाइड नोट

बताया जा रहा है कि प्रवीण अपने परिवार के साथ पंचकूला में आयोजित बागेश्वर बाबा के हनुमान कथा कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद देहरादून लौटते समय उन्होंने सामूहिक आत्महत्या का यह कदम उठाया। पुलिस ने मृतक के पास से कार से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। हालांकि, सुसाइड नोट में क्या लिखा है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का कारोबार

प्रवीण ने हाल ही में देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का कारोबार बड़े अरमानों के साथ शुरू किया था। उसने अपने कारोबार को और बेहतर बनाने के लिए काफी पैसा भी लगाया। लेकिन कारोबार में उसे तरक्की नहीं मिली और उसका कारोबार नहीं चल पाया। ऐसे में कारोबार में अपना एक-एक रुपया लगाने वाला प्रवीण कारोबार में आई नाकामी के कारण पूरी तरह कर्ज में डूब गया।

परिवार के साथ आत्महत्या करने का फैसला

प्रवीण के पास इतने पैसे नहीं बचे थे कि वह अपने परिवार का ठीक से भरण-पोषण कर सके। इन सब से तंग आकर प्रवीण ने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने का फैसला किया और पंचकूला के काठा से लौटते समय कार में ही जहर खा लिया। सभी सात शवों को पंचकूला के एक निजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। इस तरह कर्ज के बोझ तले एक पूरा परिवार बर्बाद हो गया।

87 घंटे की जंग में पाकिस्तान को हुआ इतना नुकसान, कटोरा लेकर भीख मांगने लगा PM Shehbaz

क्या कोई बड़ी साजिश रचने जा रहा है पाकिस्तान? शहबाज शरीफ ने ईरान के सुप्रीम लीडर से की मुलाकात, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

UP Weather Today: आज UP का मौसम रहेगा Cool-Cool, झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश की संभावना, जानिए अपने जिले का हाल