India News (इंडिया न्यूज),Rahul:भारतीय संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अमेरिका के बोस्टन पहुंचे हैं। एक बार फिर राहुल गांधी विदेश जाकर भारत की बुराइयों की झड़ी लगा दिए है।गांधी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में महाराष्ट्र चुनाव का मुद्दा उठाया और कहा कि देश की चुनाव प्रणाली में बड़ी गड़बड़ी है। बता दें इससे पहले भी कई बार राहुल गांधी विदेश जाकर अपने ही देश की बुराइयों के पुल बांध चुके हैं तो चलिए जानते हैं इससे पहले राहुल गांधी कब-कब विदेश में हिन्दुस्तान को बदनाम करने का काम किया है।

वाशिंगटन डीसी में कही थी ये बात

पिछले साल वाशिंगटन डीसी में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वह इस साल के लोकसभा चुनाव को ‘स्वतंत्र चुनाव नहीं, बल्कि अत्यधिक नियंत्रित चुनाव’ के रूप में देखते हैं।राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि निष्पक्ष चुनाव में भाजपा 240 सीटों के करीब भी पहुंच पाती। उनके पास बहुत बड़ा मौद्रिक लाभ था और हमारे बैंक खाते बंद थे।””चुनाव आयोग वही कर रहा था जो वह चाहता था। पूरा अभियान इस तरह से डिजाइन किया गया था कि मोदी अपना एजेंडा पूरे देश में ले जा सकें, जिसमें प्रत्येक राज्य के लिए अलग-अलग डिजाइन था। मैं इसे स्वतंत्र चुनाव नहीं मानता। मैं इसे अत्यधिक नियंत्रित चुनाव मानता हूं।”

90 प्रतिशत लोगों की कोई भागीदारी नहीं-राहुल गांधी

कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जातिगत जनगणना अब न रुकने वाला आइडिया है।उन्होंने कहा, “भारत के 90 फ़ीसदी लोग यानी के ओबीसी, दलित, आदिवासी की हिस्सेदारी ही नहीं है. ये जाति, धर्म और हिंदुत्व का सवाल नहीं बल्कि पारदर्शिता का सवाल है। मैं ऐसे देश में नहीं रहना चाहूंगा जहां पर 90 फ़ीसदी लोगों के पास अवसर ही नहीं हैं.” राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जाति जनगणना एक ऐसा विचार है जो अब नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा, “भारत के 90 प्रतिशत लोगों यानी ओबीसी, दलित, आदिवासी, की कोई भागीदारी नहीं है। यह जाति, धर्म और हिंदुत्व का सवाल नहीं है बल्कि पारदर्शिता का सवाल है। मैं ऐसे देश में नहीं रहना चाहूंगा जहां 90 प्रतिशत लोगों के पास अवसर न हों।”

भाजपा को लेकर उगल चुके हैं जहर

पिछले साल राहुल गांधी ने इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि  लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कुछ बदलाव आया है और लोग कह रहे हैं कि ‘अब हमें डर नहीं लगता, डर खत्म हो गया है।’ उन्होंने कहा, “इससे पता चलता है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा ने डर फैलाया। उस डर को पैदा करने में सालों लग गए, योजना बनाई गई, पैसा खर्च किया गया और एक सेकंड में सब कुछ खत्म हो गया। यह सब संसद में दिख रहा है। मैं प्रधानमंत्री (मोदी) को सामने से देखता हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि मोदी के विचार जैसे 56 इंच, ईश्वर से सीधा संपर्क आदि अब खत्म हो चुके हैं और इतिहास बन चुके हैं। वह खुद, भारत, उनके तीन-चार वरिष्ठ मंत्री यह महसूस करते हैं।”

सिखों को लेकर कही थी ये बात

राहुल गांधी ने कहा कि सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि लड़ाई राजनीति की नहीं है। एक सिख व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “लड़ाई इस बात की है कि क्या सिख होने के नाते उन्हें भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी। सिख होने के नाते उन्हें भारत में कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी। यह केवल उनके लिए नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए लड़ाई है।” ”

इन 3 जगहों पर घूमने जाएंगे भारत के ‘पावरफुल दामाद’, JD Vance का पूरा प्लान आया सामने

‘एक चुम्मा देगी..?’ प्रभास की को-स्टार ने बताया कैसे ट्रैन बनी थी एक खौफनाक मंजर, रात के 9.30 बजे शख्स ने की ऐसी घिनौनी हरकत, डर से थर-थर कांपने लगी थी एक्ट्रेस