India News (इंडिया न्यूज), CM N Biren Singh:  मणिपुर में बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अब इसे लेकर कई अटकलें लग रही है कि सीएम ने आखिर इस्तीफा क्यों दिया। वहीं बता दें कि मणिपुर विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है और कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया था. अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही बीरेन सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।

इस्तीफे की एक बड़ी वजह कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव भी माना जा रहा है। एनडीए की सहयोगी पार्टी एनपीपी पीछे हट गई थी और पार्टी के कुछ नेता भी बीरेन सिंह के खिलाफ थे। पार्टी के अंदर और बाहर से दबाव के चलते उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। इस्तीफे के लिए उन पर दोनों तरफ से दबाव था। आरोप था कि बीरेन अपने मंत्रियों और विधायकों को सुरक्षित नहीं रख पाए।

बीजेपी में भी थी नाराजगी

बता दें कि बीरेन सिंह को लेकर काफी समय से बीजेपी विधायकों में नाराजगी थी। मणिपुर में बीजेपी के 19 विधायकों ने पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भेजकर एन बीरेन सिंह को सीएम पद से हटाने की मांग की थी। इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में विधानसभा अध्यक्ष थोकचोम सत्यव्रत सिंह, मंत्री थोंगम विश्वजीत सिंह और युमनाम खेमचंद सिंह का नाम भी शामिल है। पत्र में कहा गया कि मणिपुर की जनता भाजपा सरकार से सवाल कर रही है कि राज्य में अभी तक शांति क्यों नहीं बहाल हुई?

प्रदेश की राजनीति में हलचल

बीरेन सिंह के इस्तीफे से मणिपुर की राजनीति में हलचल मच गई है। अब देखना यह है कि केंद्र सरकार इस राज्य को लेकर क्या कदम उठाती है। क्योंकि, दो साल पहले मणिपुर में शुरू हुई जातीय हिंसा के बाद यहां का माहौल अभी भी अशांत है। ऐसे में देखना यह है कि केंद्र सरकार इस अशांत राज्य में शांति बहाल करने के लिए क्या ठोस कदम उठाती है।

जातीय हिंसा में 250 से ज्यादा लोगों की मौत

बता दें कि मणिपुर में मई 2023 से जातीय संघर्ष चल रहा है। राज्य दो हिस्सों में बंटा हुआ है। घाटी में मैतेई समुदाय का कब्जा है जबकि पहाड़ी इलाके में कुकी समुदाय का दबदबा है। आरक्षण और अनुदान को लेकर हुई हिंसा में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 60,000 से अधिक लोग बेघर हो गये हैं।

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में लड़ रहीं थीं 96 महिला उम्मीदवार… केवल 5 को मिली जीत, जानिए कौन हैं जांबाज देवियां?

आपस में मिलने को बेताब हैं दुनिया के 2 खूंखार तानाशाह, बदलते घटनाक्रम से मिल रहे बड़े संकेत, कुछ भयानक होने वाला है…

क्या आपने भी अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी हुई है प्रॉपर्टी? तो कौन होगा उसका असल मालिक हाई कोर्ट ने दिया इसपर अपना जवाब