India news(इंडिया न्यूज़),convener of I.N.D.I.A: I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में आज गुरुवार से शुरु हो रही है। बताया जा रहा कि नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन के संयोजक बन सकते है। बता दें कि सभी विपक्षी नेताओं के द्वारा बनाए गए गठबंधन के संयोजक की चर्चा दिल्ली से लेकर मुंबई तक चर्चा चल रही है। जनता दल युनाइटेड सूत्रों का माने तो पांच बड़े विपक्षी नेता नीतीश कुमार के नाम नाम पर सहमत है। लेकिन लालू प्रसाद यादव इस पर सहमत नहीं है। लालू यादव के विरोध के कारण अभीतक इंडिया गठबंधन के संयोजक का नाम खुलकर सामने नहीं आ रहा है। बताया जा रहा है कि I.N.D.I.A गठबंधन के कॉर्डिनेशन कमेटी में एक संयोजक, एक चेयरमैन और 9 सदस्य शामिल होंगे। गठबंधन में एक प्रवक्ताओं की भी कमेटी बनाई जाएगी। जो मीडिया के सामने गठबंधन का पक्ष रखेगा। गठबंधन के संयोजक का पद सबसे महत्वपूर्ण है। सीट बटवारे से लेकर कई सारे मुद्दों की जिम्मेदारी संयोजक पर होगी।

नीतीश के नाम पर पांच नेता सहमत

1 राहुल गांधी– बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार को I.N.D.I.A गठबंधन के संयोजक बनाए जाने के पक्ष में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम सबसे आगे है। बताया जा रहा है राहुल गांधी ने अप्रैल में ही नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का भरोषा दिया था। इसके बाद से ही नीतीश कुमार ने सभी दलों को एक साथ लाने की मुहिम शुरु की थी।

2-  शरद पवार–  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार पहले से ही खुलकर नीतीश कुमार को बेहतर दावेदार बता चुके है। नीतीश कुमार के बाद पवार ही सबसे बड़े दावेदार माने जाते है। लेकिन पार्टी में बगावत के कारण वे महाराष्ट्र के राजनीति में उलझ गए है।

3- सीताराम येचुरी– सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी भी नीतीश कुमार के पक्ष में है। नीतीश जब भाजपा से अलग हुए थे तो येचुरी ने ही सबसे पहले फोन लगाकर सीताराम येचुरी को बधाई दी थी। सीपीएम नीतीश कुमार के बहाने बंगाल में कुछ सीट भी पाना चाहती है।

4- डी राजा- सीपीआई के महासचिव डी राजा भी नीतीश कुमार को I.N.D.IA गठबंधन का संयोजक बनाना चाहते है। नीतीश के बहाने ही बिहार में सीपीआई का जानाधार बढ़ाना चाहते है। बता दे कि 1990 के आस पास बिहार में सीपीआई का मजबूत जानाधार था।

5 -अरविंद केजरीवाल- दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी नीतीश के पक्ष में है। क्योंकि नीतीश कुमार के वजह से ही आम आदमी पार्टी I.N.D.I.A  गठबंधन के साथ खड़ी है।

नीतीश के नाम लालू ने क्यो लगाया वीटो?

राष्ट्रीय जनता दल के सुत्रों के माने तो लालू यादव नीतीश कुमार को संयोजक बनाना चाहते है। लेकिन उनकी मांग है नीतीश कुमार बिहार की कुर्सी छोड़ दिल्ली चले जाए। इंडिया गठबधन का मुख्यालय दिल्ली में भी बनाने की बात हो रही है। वहीं आरजेडी नेताओं का कहना है पिछले साल अगस्त में जब नीतीश कुमार महागठबंधन में आए थे तो डिल हुआ था की, नीतीश जब दिल्ली जाएंगे तो सीएम की कुर्सी छोड़ देंगे। जानकारों का मानना है कि नीतीश के पक्ष में महौल बन गया है, लेकिन लालू प्रसाद यादव की एक बयान ने बिराम लगा दिया। जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी राज्यों के लिए अलग- संयोजक होंगे।

यह भी पढ़े