India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद से ही आम जनता से लेकर नेताओं तक में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भरा पड़ा है। वहीं इस हमले के बाद से ही देशभर में पाकिस्तान को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं लेकिन अब भी कुछ लोग ऐसे हैं जो पाक के पक्ष में बोल रहे हैं । इसी बात को ध्यान में रखते हुए आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मंगलवार को एक तीखा बयान दिया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी दी है कि कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की नृशंस हत्या के बाद पाकिस्तान के पक्ष में बोलना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान पवन कल्याण ने सुझाव दिया कि इस तरह की हिंसा का समर्थन करने वाले कुछ कांग्रेस नेताओं को भारत छोड़कर पाकिस्तान में बस जाना चाहिए।

बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म, घोषित होने जा रहा संस्कृत बोर्ड का रिजल्ट, यहां चेक करें सारी अपडेट

कांग्रेस को लताड़ा

दरअसल पवन कल्याण आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक सभा को संबोधित करने पहुंचे इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला । उन्होंने कहा कि भारत में रहते हुए पाकिस्तान का समर्थन करना कतई स्वीकार्य नहीं है।वहीं आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा कि ‘कश्मीर हमारा है। राजनीतिक फायदे के लिए आतंकवाद की बात करना शर्मनाक है। वहीं आपको बता दें हालांकि पवन कल्याण ने किसी नेता का नाम नहीं लिया और कहा कि सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए राष्ट्रीय एकता और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश ऐसे किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगा जो भारत विरोधी भावनाओं या आतंकवाद का समर्थन करता हो। वहीं कल्याण ने ये भी कहा कि पहलगाम हमले ने देश को गहरा सदमा दिया है और इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।

50 लाख मुआवजे की करी बात

इतना ही नहीं इस दौरान पहलगाम में जान गवाने वाले लोगों के लिए पवन कल्याण ने बड़ा ऐलान कर दिया। दरअसल, जनसेना पार्टी ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों में से एक आंध्र प्रदेश के मूल निवासी मधुसूदन राव के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। इस दौरान कल्याण ने कहा कि जब वो राव की पत्नी से मिले तो उन्होंने कहा, “वे कश्मीर इसलिए गए क्योंकि यह भारत का है। यह हिंदुओं का एकमात्र देश है। हम और कहां जाएंगे?

24 साल बाद अक्षय तृतीया पर बन रहा खास संयोग, इन 5 राशियों के लोग दोनों हाथों से बटोरेंगे पैसा, धनराज कुबेर खुद लिखेंगे इनकी किस्मत!