India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: गाजा में छह सप्ताह के युद्धविराम का प्रस्ताव खटाई में पड़ गया है। हमास के साथ आखिरी दौर की बातचीत मिस्र की राजधानी काहिरा में नहीं हो सकी क्योंकि सशस्त्र संगठन ने जीवित बचे इजरायली बंधकों के नामों की सूची देने से इनकार कर दिया। इसके बाद इजराइली प्रतिनिधिमंडल तेल अवीव से काहिरा के लिए रवाना नहीं हुआ। इससे पहले, इज़राइल ने 130 बंधकों की रिहाई के बदले में रमज़ान के महीने के दौरान गाजा में छह सप्ताह के युद्धविराम पर सहमति व्यक्त की थी।

अमेरिका ने प्रस्ताव को बताय़ा उत्साहवर्धक

अमेरिका ने भी इस प्रस्ताव को उत्साहजनक बताया था और उम्मीद जताई थी कि गाजा में लड़ाई जल्द ही रुकेगी। ताजा घटनाक्रम में गाजा में राहत सामग्री ले जा रहे एक ट्रक पर इजरायली हवाई हमले में आठ लोगों के मारे जाने की खबर है। यह राहत सामग्री कुवैत की ओर से भेजी गई थी। संयुक्त राष्ट्र ने इस हमले की निंदा की है और इसे चिंताजनक बताया है।

ये भी पढ़े- Delhi: वसंत कुंज के एंबिएंस मॉल की गिरी छत, वीडियो हुआ वायरल 

खान यूनिस में हमास के 30 लड़ाके मारे गए

ताजा इजरायली हवाई हमले में रफाह इलाके में एक ही परिवार के 14 लोगों के मारे जाने की भी खबर है। इजराइल ने खान यूनिस और गाजा सिटी पर बमबारी की है। कार्रवाई में खान यूनिस में हमास के 30 लड़ाके मारे गए हैं। हाल ही में राफा में 118 लोगों की मौत के मामले में इजरायली सेना की समीक्षा रिपोर्ट सामने आई है। बताया गया है कि गलतफहमी के कारण हुई गोलीबारी में कुछ लोग मारे गए लेकिन उसके बाद मची भगदड़ में ज्यादातर लोगों की मौत हो गई। वही, जबकि अस्पताल की रिपोर्ट में कहा गया है कि मृतकों और सैकड़ों घायलों के शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं। ये लोग खाने के पैकेट लेने के लिए इकट्ठा हुए थे।

ये भी पढ़े-