सिंपल से सिंपल लुक को खूबसूरत लुक देने के लिए आप स्कार्फ पहन सकती हैं। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में स्कार्फ डालकर आउटफिट को काफी खूबसूरत लुक दिया जा सकता है। हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे स्कार्फ के डिजाइन जो आप सर्दियों में पहन सकती हैं चलिए देखते हैं स्कार्फ और जानते हैं किस स्कार्फ को आप कैसे पहन सकते हैं।
प्लेन स्कार्फ
कई बार हमारे आउटफिट बहुत सिंपल होते हैं। अगर आप भी कोई ऐसा ही आउटफिट पहन रही हैं तो उसे खूबसूरत बनाने के लिए स्कार्फ पहन लें। स्कार्फ आपको ठंड से भी बचाएगा। साथ ही आपके सिंपल से लुक को खूबसूकत लुक भी देगा।
प्रिंटेड स्कार्फ
आमतौर पर लोग प्रिंटेड स्कार्फ पहनना बहुत पसंद करते हैं क्योंकि ऐसे स्कार्फ सारे आउटफिट के साथ चले जाते हैं। साथ प्रिंटेड स्कार्फ के बहुत सारे विकल्प मौजूद होते हैं जो आपको आसानी से आनलाइन और आफलाइन मिल जाएंगे।
गर्लिश लुक के लिए पहनें ये स्कार्फ
जींस टॉप और ड्रेस आदि के साथ पहनने के लिए भी आप इस तरह का स्कार्फ पहन सकती हैं। कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए भी ऐसे स्कार्फ अच्छा विकल्प हो सकते हैं।