मौसम सुहाना हो गया है और इस मौसम में एक ही ख्याल आता है वो है डेस्टिनेशन टूर इस मौसम में घूमने का एक अलग ही मजा है कई लोगों ने डेस्टिनेशन टूर का प्लान भी बनाना शुरू कर दिया होगा, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनका बजट कम है, लो बजट को लेकर असमंजस में रहते हैं तो अब आप बजट की टेंशन छोड़िए और सुहाना सफर और यादगार लम्हे समेटने को तैयार हो जाइए,क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कम बजट में आप घूमकर अपनी सर्दियों को यादगार बना सकते हैं।
ये हैं 5 बजट फ्रेंडली टूरिस्ट प्लेस
मसूरी-अगर आप दुनिया की भीड़ से अलग होकर अपने पार्टनर के साथ या किसी स्पेशल वन के साथ छुट्टियां बनाना चाहते हैं तो मसूरी इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, सर्दियों के मौसम में यहां काफी ठंड पड़ती है ऑफ सीजन जो कि दिसंबर के आखिर से फरवरी के बीच रहता है, इस समय यहां आना काफी सस्ता हो सकता है कहा जाता है कि यहां आप सिर्फ 700 से ₹800 में अच्छे होटल में ठहर सकते हैं।
ऋषिकेश-ऋषिकेश के बारे में कौन नहीं जानता है, यहां की खूबसूरती और ठाठ बाट देखकर लोगों को यह काफी महंगी जगह लगती होगी, लेकिन हम आपको बता दें कि कम बजट में बेहतरीन ट्रिप चाहते हैं तो आपको ऋषिकेश का रुख करना चाहिए यह जगह आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है यहां आप आश्रम में भी रात गुजार सकते हैं जिसकी कीमत सिर्फ ₹200 प्रतिदिन से शुरू होती है यह खाना-पीना भी काफी रीजनेबल है।
मैक्लोडगंज-अगर आप मैकलोडगंजआते हैं तो अपनी जिंदगी के सबसे यादगार पल यहां से लेकर जाएंगे, यह प्रसिद्ध तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामाका घर होने के कारण भी काफी लोगो का प्रिय है इसके अलावा यहां के खूबसूरत नजारे मनमोहने वाले हैं लगभग 700 रुपए में आप दिल्ली से मैक्लोडगंज पहुंच सकते हैं।
उदयपुर-उदयपुर, राजस्थान का एक प्रमुख पर्यटन शहर है, जिसको झीलों के शहर के रूप में भी जाना जाता है चारों तरफ सुंदर पहाड़ियां और खूबसूरत वादियों से घिरा यह शहर आपके लिए खूबसूरत डेस्टिनेशन प्लेस हो सकता है उदयपुर शहर की पिछोला झील में आप नाव की सवारी करके अपने यात्रा का लुफ्त उठा सकते हैं घूमने के लिए यह बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है जहां आप होटल में रुकने के बजाय हॉस्टल में रुक सकते हैं सस्ते फूड के भी ऑप्शन यहां आपको खूब मिल जाएंगे।