PM Modi Speech In Guwahati: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को गुवाहाटी असम के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “देश में नई बीमारी आ गई है। मैं आप लोगों से अपने काम गिनाता हूं, तो कुछ लोगों को परेशानी होती है कि उनको क्रेडिट क्यों नहीं दिया जाता है।”

“क्रेडिट के भूखे लोगों और जनता पर राज…”

पीएम मोदी ने कहा, “आजकल एक नई बीमारी देखने को मिल रही है। वो शिकायत करते हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया है लेकिन उनको क्रेडिट क्यों नहीं मिला। क्रेडिट के भूखे लोगों और जनता पर राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है।” उन्होंने कहा कि “हमने वोटबैंक के बजाय देश की जनता की मुश्किलों को कम करने पर फोकस किया। हमने लक्ष्य बनाया कि हमारी बहनों को इलाज के लिए दूर ना जाना पड़े। हमने तय किया कि किसी गरीब को, पैसे के अभाव में अपना इलाज न टालना पड़े।”

हमारी सरकार में बने 300 नए मेडिकल कॉलेज

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “देश में 2014 से पहले 10 सालों में करीब 150 मेडिकल कॉलेज ही बने थे। पिछले 9 वर्षों में हमारी सरकार में करीब 300 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं। पिछले 9 वर्षों में देश में MBBS की सीटें भी दोगुनी बढ़कर एक लाख से अधिक हो चुकी हैं।”

14,300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

आज बिहू के त्योहार के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी असम के दौरे पर हैं। आज असम में पीएम मोदी 14,300 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। जनता को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), गुवाहाटी में तीन अन्य मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया। साथ ही ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान की उन्होंने शुरुआत की।

Also Read: Asad Ahmed Encounter: यूपी एसटीएफ ने दर्ज कराई एनकाउंटर की एफआईआर, कहा- ‘दोनों को बार-बार चेतावनी दी लेकिन…’