India News (इंडिया न्यूज़), Bengal Panchayat Election: कोलकाता के एक ग्राम सभा के उम्मीदवार ने गुरुवार को टीएमसी के कार्यकर्ता पर एक आरोप लगाया है, जिसमें उम्मीदवार के 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के मतदान के दिन अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने उस पर शारीरिक हमला किया और छेड़छाड़ भी की। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि, पंचायत चुनाव के दिन तृणमूल के गुंडों ने उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया।

इस मामले को लेकर अधिकारियों द्वारा कहा गया कि, यह घटना हावड़ा जिले के पंचला पुलिस स्टेशन के तहत दक्षिण पंचला में हुई है। घटना के बाद पीड़िता की ओर से पांचला थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।

टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया मारपीट

इस मामले को लेकर उम्मीदवार द्वारा आगे बताया गया कि, ग्राम सभा के उम्मीदवार हेमंत रॉय और कुछ अन्य टीएमसी समर्थित असामाजिक तत्व के साथ ही 40-50 अन्य उपद्रवियों ने मतदान केंद्र पर मेरे साथ मारपीट की और मेरी छाती और सिर पर लाठियों से वार किया और मुझे मतदान केंद्र से बाहर की ओर धक्का दे दिया।

पीड़ित ने किया एफआईआर

पीड़ित महिला ने एफआईआर कराते हुए लिखा है कि, “जब इनमें से कुछ लोग मुझे मार रहे थे तो हिमंत रॉय ने अली शेख और सुकमल पांजा को मेरी साड़ी और आंतरिक पोशाक फाड़ने के लिए उकसाया। उन्होंने मेरे साथ और भी मारपीट की और मुझे नग्न होने के लिए मजबूर किया और अन्य लोगों के सामने मेरे साथ छेड़छाड़ की।”

ये भी पढ़ें – Muharram: सोने और चांदी से इबादत की इमारत “काबा” हुई तैयार, जानिए कितनी है किमत