India News (इंडिया न्यूज), Tiger Attack: मैसूर में अधिकारियों ने कहा कि कल शाम एक बाघ ने अपनी बकरियों के झुंड को चरा रही एक महिला पर बेरहमी से हमला किया। उसे जंगल के अंदर 200 मीटर तक घसीटा और मार डाला। उसका क्षत-विक्षत और क्षत-विक्षत शव आज सुबह बांदीपुरा के एन बेगुर रेंज में मिला। उसका एक पैर गायब था और अधिकारियों का मानना है कि बाघ ने उसे नोच डाला और उसका पैर खा लिया।

मैसूर में बाघ ने महिला को मार डाला

बता दें कि, मैसूर के एन बेगुर गांव की रहने वाली 48 वर्षीय चिक्की मूरबैंड हिल में अपने झुंड को चरा रही थी, तभी उस पर हमला हुआ। उसका साथी मदद के लिए पास के गांव में पहुंचा। ग्रामीणों ने एन बेगुर वन विभाग को सतर्क कर दिया और अधिकारियों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। आख़िरकार आज सुबह उन्हें महिला की शव मिल गई। वन अधिकारियों के अनुसार, चिक्की अपने झुंड को वन रेंज में ले गई। माना जा रहा है कि हमला सीमा पर हुआ और उसके शरीर को जंगल के अंदर लगभग 200 मीटर तक घसीटा गया।

Noida Accident: नोएडा में ऑडी ने मारी सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर, मौके पर हो गई मौत -India News

Funny Wedding Video: ऐसी 440 वॉट वाली दुल्हन सबको मिले! जयमाला डालते ही बारातियों के सामने कर दी ये खेल… -India News