India News ( इंडिया न्यूज़ ) Woman Shares Video Of Ticketless : महानंदा एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी डिब्बे में बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों की भीड़ घुस गई। इससे डिब्बे में ट्रैवल कर रहे पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बता दें, एसी डिब्बे में यात्रा कर रहीं स्वाति राज नाम की युवती ने इससे जुड़ा एक वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें कोच के गलियारे में बड़ी संख्या में लोग खड़े नजर आ रहे हैं।

वायरल हुआ वीडियो

वीडियो शेयर कर स्वाति राज ने कैप्शन में लिखा- यह महानंदा एक्सप्रेस (15483) में एसी फर्स्ट टियर की स्थिति है। मैं मैनेजमेंट से इसकी जांच करने की अपील करती हूं। हम फर्स्ट टियर में यात्रा करने के लिए पैसे देते हैं, इसके बाद भी मैं कोच में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं। पोस्ट में स्वाति ने पीएम मोदी, इंडियन रेलवे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया।

रेलवे ने दिया जवाब

वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे सेवा ने ट्विटर पर स्वाति की पोस्ट का जवाब दिया। रेलवे सेवा ने स्वाति से उनका PNR नंबर और मोबाइल नंबर शेयर करने को कहा। साथ ही स्वाति को रेल मदद की वेबसाइट पर शिकायत करने या 139 डायल कर शिकायत करने का सुझाव दिया। इसके बाद महानंदा एक्सप्रेस दिल्ली से पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जंक्शन तक चलती है।

ये भी पढ़ें – Munna Bhai M.B.B.S. के 20 साल पूरा होने पर Sanjay Dutt ने दिया ये हिंट, क्या फिर लौटेगी मुन्ना-सर्किट की जोड़ी?