India News (इंडिया न्यूज), World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत और आस्ट्रेलिया पहुंच चुका है। जिसका फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। इनके अलावा स्टेडियम में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी मौजूद रहेंगे।
बॉलीवुड अभिनेता भी होंगे शामिल
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच काफी रोमांचक होने वाला है। इस मैच में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अजय देवगन के भी पुहंचने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। खेल की शुरुआत इंडिया ने टॉस जीत कर किया। पहली पारी में इंडिया ने बैटिंग करते हुए चार विकेट खोकर 397 रन बनाए। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई।
पूरे वर्ल्ड कप में भारत की जीत
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में भारत ने अबतक सभी मैच जीते हैं। पहले मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। दूसरे मैच में इंडिया ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया। तीसरा मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। वहीं चौथे मैच में इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। इसके बाद पांचवे मैच में इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया। वहीं छठे मैच में इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रनों से हराया। बता दें कि इससे पहले 2003 में एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप का फाइनल भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।
Also Read:
- Osama Bin Laden Letter: जंग के बीच ओसामा बिन लादेन का पूराना पत्र हुआ वायरल, अमेरिका को लिखा था…
- Rajasthan Election 2023: जारी हुआ BJP का संकल्प पत्र ; किसानों और महिलाओं को बनाया केंद्र
- Rajasthan Election 2023: जेपी नड्डा ने कांग्रेस को बोला वंशवादी! महवा से किया भाजपा ने चुनावी सभा का आगाज