India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli In Fielding ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली बैटिंग में तो बेहतरीन प्रदर्शन कर ही रहे हैं लेकिन साथ ही वह फील्डिंग में भी खासा प्रभाव छोड़ रहे हैं। टूर्नामेंट के कुल 13 दिनों में विराट कोहली अपनी फील्डिंग से सबसे ज़्यादा प्रभाव छोड़ा है। वहीं सभी टीमों के तीन ग्रुप मैचों के बाद आईसीसी की तरफ से फील्ड पर सबसे ज्यादा प्रभावी फील्डर्स की एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें कोहली फील्डिंग किंग के रूप में सबसे उपर अपनी जगह बनाई है।

कोहली को मिली सबसे ज़्यादा रेटिंग

बता दें कि, कोहली ने टूर्नामेंट में अब तक तीन कैच लिया हैं, जो भले ही न्यूज़ीलैंड के मैट हेरनी और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर से 2 कम हो लेकिन फील्ड पर किंग कोहली ने अपनी सबसे ज़्यादा प्रभाव छोड़ा है। कोहली को आईसीसी ने 22.30 की सबसे ज़्यादा रेटिंग दी है। जिसके बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट हैं, जिनके पास 21.73 की रेटिंग है। रूट ने टूर्नामेंट में अब तक 4 कैच पकड़ा है।जारी इस लिस्ट को आप देख सकते हैं।

तीन मैचों में भारत ने 2 कैच ही छोड़े

इस लिस्ट के टॉप-10 में भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के 2-2 खिलाड़ी मौजूद है। वहीं भारतीय खिलाडी़ रवींद्र जडेजा 11वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है। आईसीसी के मुताबिक, टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक कुल 14 कैच लिए हैं, 10 रन बचाए, 16 दवाब वाले एक्ट्स और कई अच्छे थ्रो भी किए हैं। वहीं इसी दौरान तीन मैचों में भारत की तरफ से सिर्फ 2 कैच ही छोड़े गए हैं। जो कि इंग्लैंड ने इससे भी कम सिर्फ 1 कैच छोड़ा है।

ये भी पढ़े- Cricket World Cup 2023: विश्व कप में न्यूजीलैंड का किला अब तक अभेद, अफगानिस्तान को 149 रनों से हराया